रायपुर: पद्मश्री सम्मान से सम्मानित छत्तीसगढ़ की विभूतियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पद्मश्री से सम्मानित राज्य की विभूतियों का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से कहा कि पद्मश्री सम्मान प्राप्त व्यक्तियों को राज्य सरकार द्वारा हर महीने सम्मान निधि के रूप में पांच हजार रुपये की राशि दी जा रही है, जिसमें बढ़ोत्तरी की जानी चाहिए. वहींं प्रतिनिधिमंडल में पद्मश्री प्राप्त व्यक्तियों के परिचय पत्र राज्य सरकार से जारी करने का आग्रह किया. साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने पद्मश्री प्राप्त व्यक्तियों के निधन पर उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का आग्रह भी किया.
प्रतिनिधिमंडल में पद्मश्री चिकित्सा क्षेत्र के डाॅ. एटीके दाबके, पुरातत्वविद डाॅ. अरूण शर्मा, कवि डाॅ. सुरेन्द्र दुबे, मूर्तिकार जेएम नेल्सन, संगीतज्ञ मदन चैहान, अभिनेता एवं गायक अनुज शर्मा, बस्तर बैण्ड के अनूप रंजन पाण्डेय, लोक गायिका ममता चंद्राकर, राष्ट्रीय हाॅकी टीम की पूर्व कप्तान सबा अंजुम और समाजसेविका शमशाद बेगम शामिल हुए.