रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहले साइबर थाने का निर्माण किया गया है. जो कि नया रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में बनाया गया है. इस थाने का लोकार्पण शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद रहे.
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगातार प्रदेश में बढ़ रहे साइबर क्राइम को लेकर चिंता जाहिर की थी. इस पर नकेल कसने के लिए एक रणनीति के तहत काम करने के लिए साइबर विभाग को निर्देशित किया गया था. इसी बीच गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली और उच्च अधिकारियों को साइबर क्राइम से निपटने के लिए आवश्यक रणनीति बनाने के निर्देश दिए.
कोकीन की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, नशे के और सौदागरों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस मुख्यालय में किया गया थाने का निर्माण
साथ ही इन मामलों के लिए अलग से सभी संभाग में एक-एक स्पेशल साइबर थाना निर्माण किए जाने के निर्देश भी गृहमंत्री ने दिए थे. जिसके बाद नया रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में साइबर थाने का निर्माण किया गया. वर्तमान में प्रदेश में एक ही साइबर थाना बनाया गया है. इस कारण नए बने इस थाने के जरिए ही प्रदेश में घटने वाले साइबर क्राइम को लेकर कार्रवाई की जाएगी.