रायपुर: कांकेर के परतापुर इलाके में कल हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद बीएसएफ की चारों जवानों को आज रायपुर के माना स्थित पीटीएस में श्रद्धांजलि दी गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू इन जवानों की शहादत को सलाम करने पहुंचे.
इस दौरान बीएसएफ और पुलिस के कई अधिकारी भी मौजूद रहे. श्रद्धांजलि के बाद सभी जवानों के पार्थिव देह को उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया. चुनाव के ठीक पहले हुई इस मुठभेड़ से सभी सकते में हैं. इस हमले में शहीद जवान कांकेर जिले के माहला कैंप में तैनात थे. जब ये निर्माणाधीन पुलिया को सुरक्षा प्रदान करने निकले थे तभी नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया.
शहीद जवानों के नाम राज्य
- विपुल वोरा असम
- सीलम रामकृष्णनन आंध्रप्रदेश
- इशरार खान झारखंड
- तुमेश्वर छत्तीसगढ़