रायपुर: कोरबा के कटघोरा में एक साथ 7 पॉजिटिव कोरोना वायरस पीड़ित केस मिले हैं. इस मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने स्वास्थय विभाग के प्रमुख सचिव और कलेक्टर को कटघोरा को सीलबंद करने और वहां के हर व्यक्ति का टेस्ट कराने का निर्देश दिया है.
कटघोरा के लिए उन्होंने एक विशेष टीम बनाने के भी निर्देश दिए है जो कटघोरा के लिए ही काम रहेगी. उन्होंने कहा कि कटघोरा में पिछले 20 दिनों में आने-जाने वाले और उनसे संपर्क रखने वाले सभी व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया जाए.
उन्होंने कहा कि इस अवधि में इस क्षेत्र में कार्यरत सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अन्य शासकीय कर्मियों का भी टेस्ट कराया जाए. सीएम ने निर्देश दिया कि कटघोरा के लिए विशेष रूप से काम करें. उन्होंने कहा कि यह खबर थोड़ी चिंताजनक जरूर है लेकिन हमने ऐसी किसी आकस्मिकता की स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रखी थी.