रायपुर: 29 अक्टूबर की रात 8 बजे रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव 2021 (National Tribal Dance Festival and Rajyotsava 2021) के अंतर्गत कई कार्यक्रम होंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. दूसरे दिन नाइजीरिया, फिलिस्तीन और श्रीलंका सहित विभिन्न राज्यों के कलाकार कल मनमोहक प्रस्तुति देंगे.
छत्तीसगढ़ में जनजातियों के विकास के लिए कांग्रेस ने किया काम: CM भूपेश बघेल
सीएम बघेल होंगे विशिष्ट अतिथि, कई मंत्री होंगे मौजूद
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel), गृह एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू (Home and Tourism Minister Tamradhwaj Sahu), स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo), कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, आदिवासी विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, लोकसभा सांसद सुनील सोनी, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, विकास उपाध्याय, कुंवर सिंह निषाद, द्वारिकाधीश यादव, विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, बृजमोहन अग्रवाल और कुलदीप जुनेजा शामिल होंगे.
इसके बाद दोपहर 2.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक गदली- मध्यप्रदेश, पुद्दुचेरी-पांडीचेरी, मुण्डरी-झारखण्ड, शाद मैस्ए-मेघालय, धुल्लु कुनिथा-कर्नाटक, कुनबी-गोवा, गवरी-राजस्थान, तारपा-दमनदीव-दादरा नगर हवेली, वांगला-मेघालय, कर्मा नृत्य- छत्तीसगढ़, लिंगो-महाराष्ट्र, लम्बाड़ी-कर्नाटक, बंदिया-लक्षद्वीप, कोथा-तमिलनाडू की प्रस्तुति होगी. समारोह में अतिथियों के समक्ष रात्रि 8 बजे से नाइजीरिया, सिद्धी गोमा-गुजरात, फिलिस्तीन तथा श्रीलंका के कलाकारों द्वारा नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी.