रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) राशि की मांग की है. सीएम भूपेश ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ये जानकारी दी है.
बघेल ने ट्वीट किया है कि 'मैंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ की खनन परियोजनाओं और औद्योगिक इकाइयों की ओर से प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा की गई सी.एस.आर. की राशि को जल्द ही राज्य सरकार को अंतरित करने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया है.
औद्योगिक इकाइयों ने दिया योगदान
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सारे देशवासी और अलग-अलग संस्थाएं प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना योगदान दे रहे हैं. इसी के तहत छत्तीसगढ़ की खनन परियोजनाओं और औद्योगिक इकाइयों ने पीएम केयर्स फंड में अपना योगदान दिया है. राज्य की जरुरत को देखते हुए सीएम ने प्रधानमंत्री से इस राशि की मांग की है.