रायपुरः कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम भूपेश बघेल ने समाज प्रमुखों से के साथ बैठक की. मीटिंग में कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने को लेकर चर्चा हुई है. सभी संगठनों ने सरकार को आश्वासन दिया है. बेड, ऑक्सीजन, वेटिंलेटर की कमी नहीं होने दी जाएगी. फंड के लिए कहीं कोई नहीं होने दी जाएगी. बैठक में सीएम सभी संभाग मुख्यालयों के विभिन्न समाज प्रमुख और समाजिक संगठन शामिल हुए.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुजी पिल्लै, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संचालक स्वास्थ्य मिशन डॉ. प्रियंका शुक्ला उपस्थित रहे.
प्रदेश में कोरोना का कहर
सीएम ने कोविड संक्रमण से बचने के उपायों पर चर्चा की. छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर मचा हुआ है. 24 घंटे में ही 9 हजार 921 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
CM भूपेश ने छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की अटकलों पर लगाया विराम
कोरोना से मौत
मंगलवार को प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ 53 मौत हो चुकी है. वहीं एक्टिव केस 50 हजार के पार चले गए हैं. साथ ही कुल एक्टिव केस 52 हजार 445 हो गए हैं. राजधानी रायपुर में 2 हजार 821 मामले सामने आए हैं. वहीं दुर्ग की बात की जाए तो वहां 1 हजार 838 नए मामले सामने आए हैं