रायपुरः चेन्नई में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'बस्तर जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र कहलाता है उसका क्षेत्रफल केरल से भी बड़ा है.
'बस्तर में एक स्कूल के बिल्डिंग को नक्सलियों ने उड़ा दिया था. लेकिन अब कांग्रेस सरकार ने यहां 200 स्कूल इस साल शुरू किए हैं.'
वहीं उन्होंने बताया कि 'बस्तर के ही जगरगुंडा में पिछले 13 सालों से स्कूल संचालित नहीं हो रहा था, यहां भी सरकार ने स्कूल की शुरुआत की है, जहां बच्चे आकर पढ़ाई करते हैं.' सीएम भूपेश ने ट्वीट कर ये जानकारी दी.