रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल के लिए रवाना हुए हैं. रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भानूप्रतापपुर उपचुनाव की जीत पर कांग्रेस पदाधिकारियों को मिठाई खिलाई . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भानुप्रतापपुर की जनता और मतदाताओ को बधाई दी.Bhanupratappur by election result
बीजेपी पर सीएम भूपेश का तंज : सीएम ने कहा कि '' रमन सिंह जी मुझे कभी मुसवा बिलई बोलते रहे. लेकिन असली बघवा जनता है.और जनता ने फैसला सुना दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा भानुप्रतापपुर में वोटिंग परसेंट की बात की जाए तो पिछले चुनाव में जोगी और आप खड़े थे. लेकिन इस बार दोनों नहीं थे. सर्व आदिवासी समाज को कोई वोट नही मिला है. जो दूसरे दल को वोट देना चाह रहे वो निर्दलीय को मिला.CM Bhupesh taunts Raman Singh on victory of Bhanupratappur
ये भी पढ़ें- भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सावित्री मंडावी जीती
प्रियंका गांधी को हिमाचल में जीत का श्रेय : हिमाचल चुनाव में कांग्रेस के बहुमत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमांचल में बड़ी जीत हुई.वहां की जनता का धन्यवाद. मलिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली जीत है. यह लड़ाई कांग्रेस की जीत है. कार्यकर्ताओं की जीत है. हिमाचल में प्रियंका गांधी ने जो दस गारंटी लाई थी उसका असर दिखा है.प्रियंका गांधी की गारंटी से जनता का मन बदला.