ETV Bharat / state

हिम्मत है तो सोनिया गांधी से पूछताछ का करें लाइव प्रसारण : सीएम भूपेश - CM Bhupesh accuses Raman Singh and his family

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध तेजी से हो रहा है. इसी बीच सीएम भूपेश बघेल और प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार के खिलाफ आग उगली (CM Bhupesh slams Center over ED questioning of Sonia Gandhi ) है.

CM Bhupesh slams Center over ED questioning of Sonia Gandhi
मां का दूध पिया है तो सोनिया गांधी से पूछताछ का करें लाइव प्रसारण
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 5:07 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 6:19 PM IST

रायपुर :कांग्रेस ने देशभर में ईडी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस ने ईडी दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ईडी के खिलाफ मंच से जमकर बरसे. यहां तक कि उन्होंने ईडी को चेतावनी दे डाली कि यदि पिया है मां का दूध तो भाजपा शासित राज्यों में कार्रवाई करके दिखाएं. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह उनके बेटे और उनकी पत्नी को भी नाम घोटाले में जांच किए जाने की मांग (CM Bhupesh accuses Raman Singh and his family) की.

हिम्मत है तो सोनिया गांधी से पूछताछ का करें लाइव प्रसारण : सीएम भूपेश

सावन के अंधों को सब हरा दिखता है : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने मंच से कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा- कका अभी जिंदा है.कांग्रेस ने देश में अपराध रोकने सीआईडी, ईडी सहित कई संस्था बनाई. लेकिन सावन के अंधों को हरा-हरा नजर आ रहा है. दिल्ली के लोगों को केवल कुछ लोगों का अपराध ही दिखता है. बाकियों का अपराध नहीं दिखता. ईडी बताए कि देश के किस थाने में राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ मामला दर्ज है.जिस कमरे में पूछताछ की जा रही है उसे मीडिया के सामने लाया जाए. ईडी वालों ने अगर मां का दूध पिया है तो लगाए कैमरा और देश को बताए, देश जानना चाहता है.पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, उनके बेटे अभिषेक सिंह, उनकी पत्नी वीणा सिंह सभी ने 6 हजार करोड़ रुपए चिटफंड कंपनियों से लुटवाए हैं.मनी लांड्रिंग हुई है, हिम्मत है तो इसकी जांच करें ईडी, आईटी. ये नहीं बताएगी तो कौन बताएगा. नान घोटाले की जांच ईडी कर रही है, जिसमें सीएम सर और सीएम मैडम का नाम है. कौन है यह ईडी कब बताएगी. छत्तीसगढ़ में ओड़िसा से ट्रक में गांजा आ रहा है उसकी जांच करें.

हम किसी से नहीं घबराते: इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम(Chhattisgarh State President Mohan Markam) ने कहा कि ईडी भाजपा की एजेंट की तरह काम कर रही है. ईडी की भूमिका मोदी सरकार में भाजपा की प्रचार-प्रचार तंत्र के अलावा कुछ नहीं है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, मोदी सरकार से सवाल पूछते हैं. जो जनता से जुड़े एवं देश के भविष्य से संबंधित होता है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सवाल का जवाब देने से बचने मोदी सरकार ईडी का नोटिस भेजती है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा उठाई जा रही मजदूरों की, गरीबों की, किसानों की, युवाओं की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा. मोदी भाजपा सरकार, ईडी और पुलिस के माध्यम से इनकी आवाज उठाने से रोक रही है. कांग्रेस भाजपा का डट कर मुकाबला करेगी.

मंच पर ग्लो एंड लवली : मोहन मरकाम ने कहा कि '' मोदी भाजपा के सरकार के 8 वर्षों के अंदर इस वक्त 5,422 केस ईडी के चल रहे हैं. ग्लो एंड लवली स्कीम है. ये ग्लो एंड लवली जो पहले फेयर एंड लवली एक क्रीम थी, अब फेयर एंड लवली क्रीम का नाम बदल कर अब ग्लो एंड लवली हो गया है. ये ईडी और सीबीआई के ऑफिस के अंदर ग्लो एंड लवली का एक डिब्बा रखा हुआ है. वो डिब्बा खोलते हैं, कहते हैं कि मोदी सरकार के खिलाफ बोलना बंद करो, जो इनके दबाव में आता है. उसके ऊपर ये ग्लो एंड लवली क्रीम लगाते हैं और सफा चट करके बाहर निकल जाते (Mohan Markam attack on ED and central government) हैं.''

बीजेपी का विरोध यानी ईडी के गुनाहगार : मोहन मरकाम ने कहा कि ''जो लोग भाजपा के विरोध में हैं ईडी की नजर में वे गुनाहगार है. भाजपा ज्वाइन करते ही सारे केस समाप्त हो जाते है. हेमंत बिस्वा शर्मा, लुईस बर्जर और शारदा घोटाले केस में जिसे ईडी ने बुलाया, क्रीम लगाई और भाजपा में शामिल हो गए. ईडी ने सब चीजें सफा चट कर दी. येदियुरप्पा पर ईडी का केस दर्ज हुआ या नहीं हुआ. नारायण राणे जब कांग्रेस में थे, ईडी और इंकम टैक्स के रेड और नोटिस आते थे. लेकिन जैसे ही भाजपा में गए, तो ये ग्लो एंड लवली स्कीम के तहत उनके ऊपर ये क्रीम लगी और वो पाक साफ हुए. सोमेन मित्रा, जब तक टीएमसी में थे, मुकदमें चल रहे थे और जैसे ही पार्टी छोड़ी, उनके ऊपर ईडी के सारे के सारे केस माफ हो गए. रमन सिंह जी का पता भी नहीं कि क्या ईडी के केस चल रहे हैं या नहीं चल रहे हैं. मुकुल राय जब तक टीएमसी में थे, ईडी के प्रेशर में थे. लेकिन जैसे ही बीजेपी में गए फेयर एंड लवली स्कीम में उनके ऊपर क्रीम लगी और ठीक हो गए.''

रायपुर :कांग्रेस ने देशभर में ईडी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस ने ईडी दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ईडी के खिलाफ मंच से जमकर बरसे. यहां तक कि उन्होंने ईडी को चेतावनी दे डाली कि यदि पिया है मां का दूध तो भाजपा शासित राज्यों में कार्रवाई करके दिखाएं. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह उनके बेटे और उनकी पत्नी को भी नाम घोटाले में जांच किए जाने की मांग (CM Bhupesh accuses Raman Singh and his family) की.

हिम्मत है तो सोनिया गांधी से पूछताछ का करें लाइव प्रसारण : सीएम भूपेश

सावन के अंधों को सब हरा दिखता है : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने मंच से कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा- कका अभी जिंदा है.कांग्रेस ने देश में अपराध रोकने सीआईडी, ईडी सहित कई संस्था बनाई. लेकिन सावन के अंधों को हरा-हरा नजर आ रहा है. दिल्ली के लोगों को केवल कुछ लोगों का अपराध ही दिखता है. बाकियों का अपराध नहीं दिखता. ईडी बताए कि देश के किस थाने में राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ मामला दर्ज है.जिस कमरे में पूछताछ की जा रही है उसे मीडिया के सामने लाया जाए. ईडी वालों ने अगर मां का दूध पिया है तो लगाए कैमरा और देश को बताए, देश जानना चाहता है.पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, उनके बेटे अभिषेक सिंह, उनकी पत्नी वीणा सिंह सभी ने 6 हजार करोड़ रुपए चिटफंड कंपनियों से लुटवाए हैं.मनी लांड्रिंग हुई है, हिम्मत है तो इसकी जांच करें ईडी, आईटी. ये नहीं बताएगी तो कौन बताएगा. नान घोटाले की जांच ईडी कर रही है, जिसमें सीएम सर और सीएम मैडम का नाम है. कौन है यह ईडी कब बताएगी. छत्तीसगढ़ में ओड़िसा से ट्रक में गांजा आ रहा है उसकी जांच करें.

हम किसी से नहीं घबराते: इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम(Chhattisgarh State President Mohan Markam) ने कहा कि ईडी भाजपा की एजेंट की तरह काम कर रही है. ईडी की भूमिका मोदी सरकार में भाजपा की प्रचार-प्रचार तंत्र के अलावा कुछ नहीं है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, मोदी सरकार से सवाल पूछते हैं. जो जनता से जुड़े एवं देश के भविष्य से संबंधित होता है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सवाल का जवाब देने से बचने मोदी सरकार ईडी का नोटिस भेजती है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा उठाई जा रही मजदूरों की, गरीबों की, किसानों की, युवाओं की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा. मोदी भाजपा सरकार, ईडी और पुलिस के माध्यम से इनकी आवाज उठाने से रोक रही है. कांग्रेस भाजपा का डट कर मुकाबला करेगी.

मंच पर ग्लो एंड लवली : मोहन मरकाम ने कहा कि '' मोदी भाजपा के सरकार के 8 वर्षों के अंदर इस वक्त 5,422 केस ईडी के चल रहे हैं. ग्लो एंड लवली स्कीम है. ये ग्लो एंड लवली जो पहले फेयर एंड लवली एक क्रीम थी, अब फेयर एंड लवली क्रीम का नाम बदल कर अब ग्लो एंड लवली हो गया है. ये ईडी और सीबीआई के ऑफिस के अंदर ग्लो एंड लवली का एक डिब्बा रखा हुआ है. वो डिब्बा खोलते हैं, कहते हैं कि मोदी सरकार के खिलाफ बोलना बंद करो, जो इनके दबाव में आता है. उसके ऊपर ये ग्लो एंड लवली क्रीम लगाते हैं और सफा चट करके बाहर निकल जाते (Mohan Markam attack on ED and central government) हैं.''

बीजेपी का विरोध यानी ईडी के गुनाहगार : मोहन मरकाम ने कहा कि ''जो लोग भाजपा के विरोध में हैं ईडी की नजर में वे गुनाहगार है. भाजपा ज्वाइन करते ही सारे केस समाप्त हो जाते है. हेमंत बिस्वा शर्मा, लुईस बर्जर और शारदा घोटाले केस में जिसे ईडी ने बुलाया, क्रीम लगाई और भाजपा में शामिल हो गए. ईडी ने सब चीजें सफा चट कर दी. येदियुरप्पा पर ईडी का केस दर्ज हुआ या नहीं हुआ. नारायण राणे जब कांग्रेस में थे, ईडी और इंकम टैक्स के रेड और नोटिस आते थे. लेकिन जैसे ही भाजपा में गए, तो ये ग्लो एंड लवली स्कीम के तहत उनके ऊपर ये क्रीम लगी और वो पाक साफ हुए. सोमेन मित्रा, जब तक टीएमसी में थे, मुकदमें चल रहे थे और जैसे ही पार्टी छोड़ी, उनके ऊपर ईडी के सारे के सारे केस माफ हो गए. रमन सिंह जी का पता भी नहीं कि क्या ईडी के केस चल रहे हैं या नहीं चल रहे हैं. मुकुल राय जब तक टीएमसी में थे, ईडी के प्रेशर में थे. लेकिन जैसे ही बीजेपी में गए फेयर एंड लवली स्कीम में उनके ऊपर क्रीम लगी और ठीक हो गए.''

Last Updated : Jul 21, 2022, 6:19 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.