रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 18वें छत्तीसगढ़ यंग साइंटिस्ट कांफ्रेंस 2023 के शुभारंभ समारोह में शिरकत की.इस दौरान सीएम भूपेश ने पंडित जवाहरलाल नेहरु की प्रशंसा की. सीएम ने कहा कि ''बिना वैज्ञानिक सोच के बिना समाज आगे नहीं बढ़ सकता. जिसके पास परमाणु बम है, वह पूरी दुनिया में राज कर रहा है. जो व्यक्ति सवाल नहीं करता और समाधान नहीं खोजता वो समाज में पीछे रह जाता है. राजा राममोहन राय ने अंग्रेजी और विज्ञान के लिए आंदोलन चलाया था. आज देश के विद्यार्थी देश और दुनिया में अपना स्थान बना पाए हैं.''
जवाहर लाल नेहरु की तारीफ : सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की सोच को वैज्ञानिक बताया. नेहरु के पास विज्ञान की भी डिग्री होने की बात कही.आईआईटी और आईआईएम को नेहरु की देन बताया. इस दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि ''यदि नेहरू आधारभूत संरचनाएं निर्मित नहीं करते तो हम भी अपने पड़ोसी देशों की तरह होते. लेकिन आज हम दुनिया से आंख से आंख मिलाकर बात कर पा रहे हैं. पहले टीवी और मोबाइल के नाम पर भी लोग हंसते थे. आज वैज्ञानिक सोच की वजह से मोबाइल में ही लोग टीवी देख रहे हैं.''
ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश ने शरद पवार के इस्तीफे पर कही ये बात
कौन कौन थे कार्यक्रम में मौजूद : 18वें छत्तीसगढ़ यंग साइंटिस्ट कांग्रेस 2023 के शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ल, छत्तीसगढ़ यंग साइंटिस्ट कांग्रेस 2023 के अध्यक्ष प्रोफेसर कल्लोल के घोष, प्रोफेसर शम्स परवेज, छत्तीसगढ़ काउंसिल आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी के महानिदेशक डॉ एस कर्माकर समेत देश भर से आए युवा वैज्ञानिक मौजूद रहे.