रायपुर : साइंस कॉलेज मैदान में श्रमिक दिवस के अवसर पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन हुआ.जिसमें सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए.श्रमिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पूरे राज्य से मजदूर रायपुर में इकट्ठा हुए थे. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने सभी का स्वागत किया और अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस की शुभकामनाएं भी दी. अपने भाषण में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि '' आज बोरे बासी तिहार मनाया गया, क्योंकि यह मेहनतकश मजदूर और किसानों का भोजन है. छत्तीसगढ़ में बोरे बासी का जबरदस्त प्रचलन है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह लाभदायक भी है. वैसे तो मेहनतकश मजदूर साथी 12 महीने बोरे बासी खाते हैं. लेकिन गर्मी में खाने का इसका आनंद ही अलग है.'' इस दौरान सीएम भूपेश ने मजदूरों के हित में कई घोषणाएं भी की.
मजदूरों के लिए मासिक टिकट कार्ड योजना की घोषणा : मासिक टिकट कार्ड (एमएसटी) योजना के अंतर्गत मजदूरों को निर्माण स्थल पर जाने के लिए ट्रेन और बस के टिकट की सुविधा मिलेगी. इसके तहत उन्हें रेल मंडल, परिवहन विभाग और नगर निगम से 50 किमी तक की यात्रा फ्री में कराई जाएगी.इसके लिए मजदूरों को एमएसटी कार्ड दिया जाएगा.इस कार्ड का पूरा खर्च छत्तीसगढ़ भवन और सन्निकार कर्मकार कल्याण मंडल वहन करेगा.श्रमिक आवास सहायता योजना मंडल की मदद से अधिक से अधिक श्रमिकों को लाभान्वित करने केा लक्ष्य रखा गया है. योजना के पूर्व प्रावधान को बदलकर आवास खरीदने या निर्माण करने के लिए 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- मजदूर दिवस के मौके पर सामूहिक बोरे बासी का आयोजन
मजदूरों के लिए दुर्घटना बीमा : श्रमिकों की कार्यस्थल में दुर्घटना या मृत्यु होने पर सहायता राशि एक लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई है. स्थाई दिव्यांगता सहायता राशि 50 हजार रुपए से बढ़ाकर ढाई लाख रुपए कर दी गई है. इसके साथ ही अपंजीकृत श्रमिक की कार्यस्थल पर दुर्घटना में मृत्यु होने पर एक लाख रुपए की सहायता प्रदान दी जाएगी. दुर्घटना में चिकित्सा सहायता योजना के अंतर्गत हृदय ऑपरेशन, गुर्दा प्रत्यारोपण, लीवर प्रत्यारोपण, मस्तिष्क के ऑपरेशन, रीड की हड्डी के ऑपरेशन, पैर या फिर घुटने के ऑपरेशन, कैंसर लकवा जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 20 हजार रुपये दिए जाएंगे.