रायपुर: छत्तीसगढ़ में जल्द होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारियां पूरी कर ली है. आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. इस दौरान भूपेश सरकार के विकास कार्य गिनाए, तो दूसरी ओर विपक्षियों पर भी बरसे.
मंत्री लखमा ने भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोगों के दिलों में बस गए हैं. भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में आबादी पट्टा बांटा. किसानों से ढाई हजार रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदा. विधानसभा चुनाव के दौरान किए सभी वादों को पूरा किया है. ऐसे में विधानसभा की तर्ज पर अगामी नगरीय निकाय चुनावों में भी जनता हमें भारी बहुमत से जीता कर लाएगी.
विपक्षियों पर बरसे लखमा
सरकार की बड़ाई के बाद लखमा ने विपक्षियों पर निशाना साधा. नगर पंचायत आयुक्त और अध्यक्ष को दिए अधिकारों को निगाते हुए कहा कि पिछली सरकार 15 साल में नगर पंचायत आयुक्त और अध्यक्ष को हस्ताक्षर करने तक का अधिकार नहीं दे पाई. हमनें उन्हें हस्ताक्षर करने के अधिकार के साथ ही चेक पर हस्ताक्षर, आबादी पट्टा बांटने, 10 करोड़ रुपये तक का फंड आवंटित करने जैसे कई अधिकार दिए हैं.
बता दें कि प्रदेश में कुछ महीने बाद नगरीय निकाय चुनाव होने हैं. इसे लेकर कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी हैं. सभी पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं.