रायपुर: राजधानी में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से आयोजित लोकार्पण और भूमिपूजन समारोह में सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर वासियों को 165 करोड़ रुपये की कार्य योजनाओं की सौगात (CM Bhupesh Baghel gave gift of schemes) दी है. मुख्यमंत्री ने स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राजधानी रायपुर को स्वच्छता, स्वास्थ्य व सभी सुविधाओं में देश के सर्वोत्तम शहर के रूप में गौरवान्वित करने का आह्वान सभी से किया है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने की.
यह भी पढ़ें: मोहन भागवत ने संघ मुख्यालय में फहराया तिरंगा, मोहन मरकाम ने किया स्वागत
"नई सौगात शहर वासियों के लिए उपयोगी": समारोह की अध्यक्षता कर रहे नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने कहा कि "मुख्यमंत्री बघेल के मार्गदर्शन में शहरी प्रशासन निरंतर तीन वर्षों से स्वच्छता में देश में प्रथम स्थान पर है. अब चिकित्सा, स्वास्थ्य, नागरिक सेवाओं जैसी बुनियादी सुविधाओं के उन्नयन में विभाग अग्रसर होकर समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा में जुटा है." उन्होंने कहा कि "सुविधाओं की नई सौगात शहर के नागरिकों के लिए उपयोगी होगा"
महापौर एजाज़ ढेबर ने मुख्यमंत्री का जताया आभार: महापौर एजाज़ ढेबर ने रायपुर शहर में सुविधाओं के उन्नयन हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सतत सहयोग प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री बघेल एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने आगे कहा कि "बूढ़ा तालाब अब नये कलेवर में शहर वासियों के लिए मुख्य आकर्षण है एवं द्वितीय एवं अंतिम चरण के पूरा हो जाने से इस सरोवर से सभी की समीपता और बढ़ेगी." उन्होंने कहा कि "रायपुर नगर निगम (Municipal Corporation Raipur) एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड नागरिकों की सभी बुनियादी जरूरतों को तत्परता से पूरा करने संकल्पित है."