रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से बने दो भवन का लोकार्पण किया. जिसमें पुलिस लाइन का नवीन पुलिस आवास गृह और आमानाका आदर्श थाना का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और डीजीपी डीएम अवस्थी मौजूद रहे.
प्रदेश का पहला आदर्श थाना भवन
पुलिस लाइन के नवीन पुलिस आवास गृह भवन की लागत 9 करोड़ 94 लाख रुपए और आमानाका आदर्श थाना भवन की लागत करीब सवा दो करोड़ रुपये है. आमानाका आदर्श थाना भवन प्रदेश में अपनी तरह का पहला आदर्श थाना भवन होगा, जहां विवेचक के लिए कॉर्पोरेट केबिन अलग से बनाए गए हैं.
इसके साथ ही एक कांफ्रेंस हॉल भी बनाया गया है. इस भवन में महिला और पुरुष के लिए दो बैरक बनाए गए हैं. बैरक में एक साथ 500 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है. थाने में सोलर ऊर्जा के जरिए बिजली की व्यवस्था की गई है. महिला स्टॉफ के लिए भी अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं.
मुख्यमंत्री ने दी विजयादशमी की बधाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विजयादशमी के अवसर पर सभी को इसकी शुभकामनाएं और बधाई दी. सीएम ने कहा कि पुलिस लाइन में बनाया गया नवीन पुलिस आवास गृह बन जाने से अब सब इंस्पेक्टर को ट्रांसफर होने के बाद किराए का मकान नहीं ढूंढना पड़ेगा.