दंतेवाड़ा : दस दिनों तक चलने वाला विश्व प्रसिद्ध फागुन मड़ई मेला अब समापन की ओर है. गुरुवार को आयोजित फागुन मड़ई के समापन समारोह में शामिल होने सीएम भूपेश बघेल भी पहुंचे. इस दौरान सीएम ने गीदम में खुलने वाले मेडिकल कालेज का नामकरण मां दंतेश्वरी के नाम पर करने की घोषणा भी की. हेलीपैड से सीएम भूपेश बघेल सीधे मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे. माता के दरबार में हाजिरी लगाते हुए प्रदेश की खुशहाली के लिए पूजा अर्चना की. इसके बाद सीएम सीधे फागुन मड़ई समापन कार्यक्रम में पहुंचे, जो मंदिर के पास ही आयोजित किया गया था.
-
LIVE: फागुन मड़ई कार्यक्रम 2023, दंतेवाड़ा https://t.co/Zi03nUMUsc
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: फागुन मड़ई कार्यक्रम 2023, दंतेवाड़ा https://t.co/Zi03nUMUsc
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 9, 2023LIVE: फागुन मड़ई कार्यक्रम 2023, दंतेवाड़ा https://t.co/Zi03nUMUsc
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 9, 2023
बजट में प्रदेश को दी थी चार मेडिकल कालेज की सौगात: सीएम भूपेश बघेल ने 6 मार्च को बजट पेश करते हुए मनेंद्रगढ़, जांगजीर चांपा और कबीरधाम जिले के साथ ही दंतेवाड़ा के गीदम में नए मेडिकल कालेज के स्थापना की घोषणा की थी. इसके लिए बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किए जाने की भी जानकारी दी थी. फागुन मड़ई में बस्तर संभाग के साथ ही पड़ोसी राज्यों के भी देवी देवता शामिल हुए हैं. परंपरा के मुताबिक देवी देवताओं की विदाई के साथ ही फागुन मड़ई का भी समापन हो जाता है.
-
आज अपने @DantewadaDist प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने माँ दंतेश्वरी की दर्शन व पूजा-अर्चना कर प्रदेश की ख़ुशहाली की कामना की।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- दर्शन उपरांत मंदिर के सेवादारों से भी मिले मुख्यमंत्री श्री बघेल। pic.twitter.com/ENoslv3PTJ
">आज अपने @DantewadaDist प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने माँ दंतेश्वरी की दर्शन व पूजा-अर्चना कर प्रदेश की ख़ुशहाली की कामना की।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 9, 2023
- दर्शन उपरांत मंदिर के सेवादारों से भी मिले मुख्यमंत्री श्री बघेल। pic.twitter.com/ENoslv3PTJआज अपने @DantewadaDist प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने माँ दंतेश्वरी की दर्शन व पूजा-अर्चना कर प्रदेश की ख़ुशहाली की कामना की।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 9, 2023
- दर्शन उपरांत मंदिर के सेवादारों से भी मिले मुख्यमंत्री श्री बघेल। pic.twitter.com/ENoslv3PTJ
दंतेवाड़ा से तेलंगाना जाएंगे सीएम बघेल: फागुन मड़ई में शामिल होने के बाद सीएम भूपेश बघेल शाम 5:15 बजे तेलंगाना की उड़ान भरेंगे. शाम को तेलंगाना के करीमनगर में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे. दरअसल तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी करीमनगर संसदीय क्षेत्र के छह विधानसभाओं में अपनी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पूरी करने के बाद 9 मार्च को एनटीआर चौराहे से अंबेडकर स्टेडियम तक पदयात्रा करेंगे. इसमें उनका साथ सीएम भूपेश बघेल भी देंगे.
-
'फागुन मड़ई' के समापन कार्यक्रम में शामिल होने @DantewadaDist पहुँचे मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- हेलीपैड में विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं नागरिकों ने किया उनका आत्मीय स्वागत।
- इस दौरान मंत्री श्री @Kawasilakhma भी मुख्यमंत्री जी के साथ रहे उपस्थित। pic.twitter.com/oRwYcHrHid
">'फागुन मड़ई' के समापन कार्यक्रम में शामिल होने @DantewadaDist पहुँचे मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 9, 2023
- हेलीपैड में विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं नागरिकों ने किया उनका आत्मीय स्वागत।
- इस दौरान मंत्री श्री @Kawasilakhma भी मुख्यमंत्री जी के साथ रहे उपस्थित। pic.twitter.com/oRwYcHrHid'फागुन मड़ई' के समापन कार्यक्रम में शामिल होने @DantewadaDist पहुँचे मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 9, 2023
- हेलीपैड में विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं नागरिकों ने किया उनका आत्मीय स्वागत।
- इस दौरान मंत्री श्री @Kawasilakhma भी मुख्यमंत्री जी के साथ रहे उपस्थित। pic.twitter.com/oRwYcHrHid
पूर्व सांसद के निधन पर जताया दुख: फागुन मड़ई में शामिल होने से पहले के मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के एक के बाद एक तीन ट्वीट कर सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष और कांकेर से पूर्व सांसद सोहन पोटाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई. सीएम ने ट्वीट किया कि "आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद सोहन पोटाई जी के निधन का समाचार दुखद है. उनका जाना एक अपूर्णीय राजनीतिक और सामाजिक क्षति है. उनके सामाजिक योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. ईश्वर उनके परिवारजनों और चाहनेवालों को संबल दे."