रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं.इस दौरान नितिन नबीन ने मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं.नितिन नबीन के मुताबिक विकास की योजनाओं को गरीब तक पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने नौ सालों में किया है. जनता के समर्थन के कारण ही आज केंद्र की मोदी सरकार जनता के लिए कई कामों को कर पाई है. सरकार जनता के लिए काम करती है क्योंकि जनता ही भगवान है.
बिलासपुर,रायगढ़ और सरगुजा में दौरा : नितिन नबीन बिलासपुर,सरगुजा और रायगढ़ का दौरा करेंगे.इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की जाएगी. नितिन नबीन के मुताबिक ''मीडिया बंधुओं को केंद्र की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. जिस प्रकार से भूपेश बघेल की सरकार में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है.कांग्रेस के भ्रष्टाचार संस्कृति को भूपेश बघेल ने जिस प्रकार से आगे बढ़ाया है. आज हर क्षेत्र में भूपेश ने कमीशन खोरी को बढ़ावा दिया है.पहली बार ऐसा हुआ है कि दुकान लगी हुई है और दुकान का मालिक सिर्फ भूपेश हैं.निश्चित रूप से जनता त्रस्त है और भूपेश मस्त हैं. इस संघर्ष की लड़ाई में हम जनता के साथ हैं और भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के शराब घोटाले से लेकर गौठान घोटाले तक बेरोजगारी भत्ता का मुद्दा महिलाओं के उत्पीड़न का मुद्दा इन सारे मुद्दे को हम सामने लाएंगे.''
नितिन नबीन ने कहा कि ''भूपेश की बातों को बीजेपी गंभीरता से नहीं लेती.कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रबर स्टांप की तरह हैं.हमारे यहां रबर स्टांप नहीं चलता.बीजेपी के दबाव के कारण ही कांग्रेस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष परिवार के बाहर से चुना.'' सीएम भूपेश को नितिन नबीन ने कांग्रेस का एटीएम बताया.वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की माने तो कांग्रेस के सम्मेलनों का कोई लाभ नहीं होने वाला है.क्योंकि चुनाव आने पर ही कार्यकर्ता याद आ रहे हैं.
सीएम भूपेश का पलटवार : नितिन नबीन के छत्तीसगढ़ प्रवास और केंद्र सरकार के रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखने पर भूपेश बघेल ने कहा कि "मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड तो हमने देखा नहीं क्या है. जरा दिखाइएगा कि उन्होंने क्या किया है. पेट्रोल-डीजल रसोई गैस केरोसिन का कितना कीमत बढ़ा. तेल अनाज की कीमत कितनी बड़ी वह रिपोर्ट कार्ड में बताएं. लॉकडाउन हुआ, नोटबंदी हुआ. अभी 2000 का नोट वह चिप वाला नोट कहां है यह भी अब तक खोज रहे हैं."