रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते केसेज को देखते हुए राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट और महाराष्ट्र बॉर्डर पर कोरोना की थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. सीएम ने प्रदेशवासियों से कोरोना वायरस से बचने के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि जब तक कोरोना पर विजय नहीं पा लिया जाता, तब तक आप इससे बचने के लिए मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. थोड़ी-थोड़ी देर में हाथों को धोते रहने से भी हमें कोरोना को रोकने में काफी हद तक सफलता मिलेगी.
CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस
प्रदेश में कोरोना के अब 2 हजार 998 एक्टिव केस
प्रदेश में अब 2,998 कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सोमवार रात तक 274 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 201 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3 लाख 4 हजार 355 हो गई है. सोमवार को बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, कोंडागांव, बेमेतरा में कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है. कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव 909 केस दुर्ग में हैं.
महाराष्ट्र, पंजाब और केरल में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी है. एहतियातन जिलों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. महाराष्ट्र से सटे राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिलों में स्थिति प्रदेश के दूसरे इलाकों के मुकाबले बेहतर है.
महाराष्ट्र से सटे जिलों की स्थिति
राजनांदगांव में सोमवार को कोरोना के 17 नए केस सामने आए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 79 है.
कांकेर में सोमवार को कोरोना के 03 नए केस सामने आए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 25 है.
नारायणपुर में सोमवार को कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 03 है.
बीजापुर में भी फिलहाल कोई एक्टिव केस नहीं है.