ETV Bharat / state

वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का निधन, सीएम भूपेश ने जताया शोक

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर का निधन हो गया है. दोपहर को नैय्यर ने अंतिम सांस ली. रमेश नैय्यर की निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है. सीएम भूपेश बघेल ने भी रमेश नैय्यर के निधन पर संवेदना व्यक्त की है.

वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का निधन, सीएम भूपेश ने जताया शोक
वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का निधन, सीएम भूपेश ने जताया शोक
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 7:00 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का निधन हो गया है. पत्रकारिता जगत में उनकी अहम भूमिका रही है. रमेश नैयर के निधन के बाद पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है. आज दोपहर बाद उन्होंने अंतिम सांसें ली. पिछले 1 सप्ताह से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था. वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर कई अखबारों में बतौर संपादक रहे हैं. वहीं पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में उन्होंने अहम योगदान भी दिए है. रमेश नैयर देश-प्रदेश में अपनी कलम का लोहा मनवाने वाले पत्रकारों में से एक थे.



रत्न छत्तीस का मिला था सम्मान : रमेश नैयर को प्लानमेन मीडिया हाउस ने ‘रत्न-छत्तीस’ के गौरव से भी सम्मानित किया था. उन्होंने देशबंधु, युगधर्म, एमपी क्रॉनिकल, लोक स्वर, ट्रिब्यून, संडे ऑब्जर्वर और दैनिक भास्कर में लंबे समय तक पत्रकारिता की. 10 फरवरी सन 1940 को गुजरात के कुंजाह (वर्तमान में पाकिस्तान) में जन्म लिए थे.




सीएम भूपेश ने जताया शोक : वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि स्व. नैयर ने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी पत्रकारिता के कृतिमान स्थापित किये थे. वे अपने कृतित्व और व्यक्तित्व से नयी पीढ़ी के पत्रकारों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे. राज्यपाल अनुसुईया उइके, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, नेता-प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित नेताओं और पत्रकारों ने भी शोक जताया है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का निधन हो गया है. पत्रकारिता जगत में उनकी अहम भूमिका रही है. रमेश नैयर के निधन के बाद पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है. आज दोपहर बाद उन्होंने अंतिम सांसें ली. पिछले 1 सप्ताह से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था. वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर कई अखबारों में बतौर संपादक रहे हैं. वहीं पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में उन्होंने अहम योगदान भी दिए है. रमेश नैयर देश-प्रदेश में अपनी कलम का लोहा मनवाने वाले पत्रकारों में से एक थे.



रत्न छत्तीस का मिला था सम्मान : रमेश नैयर को प्लानमेन मीडिया हाउस ने ‘रत्न-छत्तीस’ के गौरव से भी सम्मानित किया था. उन्होंने देशबंधु, युगधर्म, एमपी क्रॉनिकल, लोक स्वर, ट्रिब्यून, संडे ऑब्जर्वर और दैनिक भास्कर में लंबे समय तक पत्रकारिता की. 10 फरवरी सन 1940 को गुजरात के कुंजाह (वर्तमान में पाकिस्तान) में जन्म लिए थे.




सीएम भूपेश ने जताया शोक : वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि स्व. नैयर ने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी पत्रकारिता के कृतिमान स्थापित किये थे. वे अपने कृतित्व और व्यक्तित्व से नयी पीढ़ी के पत्रकारों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे. राज्यपाल अनुसुईया उइके, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, नेता-प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित नेताओं और पत्रकारों ने भी शोक जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.