रायपुर : लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिल्ली तलब किया गया है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को भी बुलाया गया है.
विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस ने अच्छा परफॉर्मेंस करते हुए सरकार बनाई थी, लेकिन इस परफॉर्मेंस को तीनों राज्यों की सरकारें लोकसभा चुनाव में बरकरार नहीं रख पाईं. लोकसभा चुनाव में तीनों ही राज्यों में कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा.
तीनों राज्यों में कांग्रेस की हार की समीक्षा के लिए दिल्ली में सोनिया गांधी ने तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को तलब किया है.