रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय कोयला खान मंत्री प्रहलाद जोशी को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पत्र में राज्य के कोल ब्लॉक से वसूल की गई राशि में से छत्तीसगढ़ के हक की अतिरिक्त लेवी की राशि राज्य को देने की मांग की है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय कोयला खान मंत्री प्रहलाद जोशी को भेजे गए पत्र में कहा है कि प्रदेश के निरस्त किए गए कोल ब्लॉक में से कुल 8 पूर्व कोल ब्लॉक के कोयला खानों से निकाले गए कोयले के लिए 295 रुपये प्रति मीट्रिक टन की दर से राशि भारत सरकार के कोयला खान मंत्रालय द्वारा अतिरिक्त लेवी के रूप में जमा कराई गई है, जो लगभग 4140.21 करोड़ रुपये से भी अधिक है. इस राशि को राज्य हित में देने का आग्रह किया गया था, लेकिन ये राशि आज तक नहीं दी गई है.
कोरोना संकट से निपटने के लिए कर रहे राशि की मांग
सीएम ने अपने पत्र में 23 जनवरी 2020 को भेजे गए पत्र का भी उल्लेख किया है. मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से निर्मित परिस्थिति और राज्य सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राशि मुहैया कराने का अनुरोध किया है.
सीएम बघेल ने मांगा पीएम मोदी से 30 हजार करोड़ का पैकेज
सीएम भूपेश ने पीएम को भी लिखा था पत्र
इससे पहले शनिवार को सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. इस पत्र में सीएम ने पीएम से 30 हजार करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज देने की मांग की है. जिसमें 10 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता तुरंत दिए जाने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि छत्तीसगढ़ को आर्थिक पैकेज नहीं दिया जाता है, तो आर्थिक संकट के कारण राज्य में सामान्य काम-काज का संचालन भी संभव नहीं हो सकेगा.