रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने टीके की एक करोड़ डोज उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र (Letter to PM Narendra Modi) लिखा है. सीएम ने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine in chhattisgarh) की 9 लाख 98 हजार 810 डोज बची हुई है, जो 3 दिनों के लिए ही पर्याप्त है. बार- बार मांग किए जाने पर भी छत्तीसगढ़ को पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. सीएम ने छत्तीसगढ़ को कोरोना टीका उपलब्ध कराने के लिए संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) को निर्देशन देने का अनुरोध किया है.
सीएम ने पत्र में लिखा (CM wrote letter) कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अगर भारत सरकार से पर्याप्त संख्या में कोरोना टीके के डोज प्राप्त हो जाएं तो हम एक माह में ही सभी पात्र हितग्राहियों को टीके की पहली डोज लगा देंगे. इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य में व्यापक रूप से जन अभियान भी चलाया जा रहा है.
गांव में प्राइवेट अस्पताल: सिंहदेव ने कहा मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं, 'मैं इससे सहमत नहीं'
- छत्तीसगढ़ में अब तक फंटलाइन वर्कर को 100 प्रतिशत प्रथम डोज और हेल्थ केयर वर्कर को 91 प्रतिशत पहली डोज लग चुकी है.
- 71 प्रतिशत फंटलाइन वर्कर को और 70 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर को द्वितीय डोज भी लगायी जा चुकी है.
- 45 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग में भी अब तक 80 प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगायी जा चुकी है.
- 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 16 प्रतिशत नागरिकों को भी कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लगायी जा चुकी है.
- छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन 3 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं.
- 28 जून को 2 लाख 72 हजार 620 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज दी गई.
- राज्य में अब तक 93 लाख 37 हजार 218 कुल डोज लगाए गए हैं.
- अब तक 18 से 44 आयु वर्ग के 24 लाख 56 हजार 312 लोगों को पहली, 67681को दूसरी डोज लगाई गई.
- 45 वर्ष से अधिक उम्र के 47 लाख 26 हजार 38को पहली डोज और 10 लाख 13 हजार 698 को दूसरी डोज दी गई.
- इसके लिए राज्य में 4380 केंद्र बनाए गए थे.
- प्रदेश में 5 लाख 29 हजार 169 वैक्सीन डोज जिलों में उपलब्ध है.
20,000 साल से भी पहले फैला था कोरोना का प्रकोप! जानें क्या कहता है DNA
प्रदेश में कोरोना की स्थिति
छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर एक बार फिर बढ़कर 1.2 प्रतिशत हो गई. रविवार को पॉजिटिविटी दर 0.9 प्रतिशत थी. सोमवार को प्रदेश भर में 33 हजार 54 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 405 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. 6 लोगों की मौत कोरोना (corona) से हुई है. 787 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 651 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 136 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 6208 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में रिकवरी दर 98 प्रतिशत है.