रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन पर देश और विदेशों से प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई आ रही हैं. देश के दिग्गज नेताओं सहित भाजपा के नेताओं ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रधानमंत्री को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा है, 'देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. ईश्वर से उनके सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं'.
-
देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी (@narendramodi) को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर से उनके सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ।
">देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी (@narendramodi) को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 17, 2019
ईश्वर से उनके सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ।देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी (@narendramodi) को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 17, 2019
ईश्वर से उनके सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ।
बता दें कि पीएम और सीएम के बीच अक्सर तकरार होते रहती है. अलग-अलग पार्टियों से होने की वजह से दोनों नेताओं में वैचारिक मतभेद उभरते रहते हैं. सोशल मीडिया में आय दिन सीएम भूपेश प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करते हैं. ऐसे में सीएम ने उन्हें बधाई देकर ये बता दिया कि राजनीति अपनी जगह है और संबंध अपनी जगह. राजनीतिक उठा-पटक के बीच व्यक्तिगत जीवन में इसे कभी हावी नहीं होने देना चाहिए.
पीएम के जन्मदिन पर देश भर में भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. कहीं केक काटा जा रहा है तो कहीं मोदी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना के लिए पूजा अभिषेक की जा रही है.
अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री आज गुजरात दौरे पर हैं. मोदी वहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. आईए नजर डालते है प्रधानमंत्री के आज के कार्यक्रम पर-
- अहमदाबाद में मां हीराबेन से मुलाकात करेंगे.
- नर्मदा के केवड़िया में कई प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे.
- नर्मदा नदी के पास सरदार सरोवर बांध के डैम कंट्रोल रूम पहुचेंगे.
- गुरुदेश्वर दत्त मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.
- केवड़िया में एक रैली को संबोधित करेंगे.