ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर सीएम का फैसला, होली मिलन समारोह में नहीं होंगे शामिल

कोरोना वायरस की एडवाइजरी की वजह से मुख्यमंत्री ने होली मिलन के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है.

bhupesh baghel on corona virus
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 10:27 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस साल होली मिलन के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. कोरोना वायरस की एडवाइजरी की वजह से मुख्यमंत्री ने होली मिलन के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्य सरकारों को एडवाइजरी भेजी है, जिसमें लोगों से भीड़-भाड़ वाले इलाके और सार्वजनिक सभाओं से दूर रहने की अपील की गई है.

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं

गुरुवार को केन्या से रायपुर लौटे एक NRI और दंतेवाड़ा का एक व्यक्ति संदेह के घेरे में है. इनकी जांच के सैंपल भी लिए गए. केन्या से आए व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आई, तो वहीं दंतेवाड़ा के व्यक्ति के सैंपल की जांच की जा रही है. इस बारे में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी थी कि अब तक राज्य में करीब 19 सैंपल की जांच की जा चुकी है, सभी सैंपल सामान्य पाए गए हैं.

शासन-प्रशासन की तैयारी पूरी

रायपुर के माना स्थित अस्पताल में 50 बिस्तर, एम्स में 6 बिस्तर और मेकाहारा में 6 बिस्तर के वार्ड की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में 10 से 6 बिस्तरों की व्यवस्था कर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. रायपुर एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से एक जांच टीम लोगों के सैंपल ले रही है.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस साल होली मिलन के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. कोरोना वायरस की एडवाइजरी की वजह से मुख्यमंत्री ने होली मिलन के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्य सरकारों को एडवाइजरी भेजी है, जिसमें लोगों से भीड़-भाड़ वाले इलाके और सार्वजनिक सभाओं से दूर रहने की अपील की गई है.

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं

गुरुवार को केन्या से रायपुर लौटे एक NRI और दंतेवाड़ा का एक व्यक्ति संदेह के घेरे में है. इनकी जांच के सैंपल भी लिए गए. केन्या से आए व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आई, तो वहीं दंतेवाड़ा के व्यक्ति के सैंपल की जांच की जा रही है. इस बारे में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी थी कि अब तक राज्य में करीब 19 सैंपल की जांच की जा चुकी है, सभी सैंपल सामान्य पाए गए हैं.

शासन-प्रशासन की तैयारी पूरी

रायपुर के माना स्थित अस्पताल में 50 बिस्तर, एम्स में 6 बिस्तर और मेकाहारा में 6 बिस्तर के वार्ड की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में 10 से 6 बिस्तरों की व्यवस्था कर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. रायपुर एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से एक जांच टीम लोगों के सैंपल ले रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.