रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 मार्च से असम के दौरे पर रहेंगे. सीएम भूपेश बघेल का 10 दिनों तक असम में दौरे पर रहेंगे. असम विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह दौरा काफी अहम है. इस दौरान सीएम कई सभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम भूपेश बघेल प्रदेश सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी भी देंगे. इस दौरान प्रदेश के कई अन्य मंत्री भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.
बाता दें कांग्रेस आलाकमान ने सीएम भूपेश बघेल को असम चुनाव की जिम्मेदारी दी है. जिसके बाद से वे लगातार वहां का दौरा कर रहे हैं. असम में चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने पहले ही कर दिया है. यहां 126 सीटों के लिए 3 चरणों में मतदान होना है. इसके लिए 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल का दिन तय किया गया है. ऐसे में सीएम भूपेश अब लंबे दौरे के लिए असम रवाना हो रहे हैं.
बूथ प्रशिक्षण का किया गया शुभारंभ
कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक जीत मिली है. सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. सीएम ने कई मंचों से इस बात को कहा था कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बूथ प्रशिक्षण का इसमें अहम योगदान रहा है. ऐसे में 17 फरवरी को सीएम भूपेश बघेल की उपस्थिति में बूथ कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया था. बता दें इससे पहले कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सीएम बघेल की सभा में 8 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी थी. कांग्रेस के नेताओं ने बघेल की सभा में जुटी इस भीड़ को ऐतिहासिक बताया था.
सीएम भूपेश बघेल की उपस्थिति में बूथ प्रशिक्षण का किया गया शुभारंभ
असम में पैर जमा रहे सीएम
असम विधानसभा की कमान मिलने के बाद से लगातार सीएम अपने पैर वहां जमाने की कोशिश कर रहे हैं. 17 फरवरी को कांग्रेस ने असम विधानसभा चुनाव में सांस्कृतिक दांव भी चल दिया था. इसके लिए छत्तीसगढ़ के अलग-अलग सांस्कृतिक दलों के 55 कलाकार असम भेजे गए थे. सतनामी, साहू और आदिवासी समुदाय से संबद्ध ये कलाकार असम के चाय बगान वाले क्षेत्रों में काम कर रहे छत्तीसगढ़ मूल के 25 लाख वोटरों का मनोरंजन करने गए थे.
असम चुनाव में एक तरफ जहां प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल मोर्चा संभाले हुए हैं. तो वहीं दूसरी ओर संसदीय सचिव और असम प्रभारी विकास उपाध्याय छत्तीसगढ़ी कलाकारों को लेकर असम में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और असम प्रभारी विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर असम में निवासरत छत्तीसगढ़ मूल के करीब 25 लाख मतदाताओं पर ध्यान केंद्रित कर दिया है.
सोनोवाल सरकार पर साधा निशाना
असम दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने सोनोवाल सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने असम सीएम पर तंज कसते हुए कहा था कि प्रदेश में मवेशी तस्करी के साथ-साथ कोयला तस्करी हो रही है. असम की बीजेपी सरकार रोजगार देने में विफल साबित हुई है.
पर्यटन के लिए न्योता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए न्योता दिया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन क्षेत्रों को विकसित करने के लिए सरकार कई स्तर पर काम कर रही थी.
इन खबरों से मिलेगी विस्तार में जानकारी
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के असम दौरे का आज दूसरा दिन
- 'छत्तीसगढ़ में चाय बागान और बांस उद्योग को मिलेगा असम से बढ़ावा'
- असम में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को छत्तीसगढ़ में निवेश का न्योता
- सीएम भूपेश बघेल ने असम की सोनोवाल सरकार पर साधा निशाना
- Tweet Politics: असम के हालात पर सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से पूछे तीखे सवाल