ETV Bharat / state

VIDEO: गांधी जी पर इस बनारसिया का भाषण सुनकर दीवाने हो गए सीएम बघेल - ayush gandhi viral video

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वाराणसी के छात्र आयुष के गांधी जी पर दिए भाषण से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने आयुष का वीडियो ट्वीट कर उसकी जमकर तारीफ की.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छात्र आयुष
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 8:47 PM IST

Updated : Sep 16, 2019, 10:48 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक बच्चे ने दीवाना बना लिया है. बच्चा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और उसकी प्रतिभा देखकर सीएम बघेल हैरान हैं. सीएम ने वाराणसी के छात्र आयुष का वीडियो ट्वीट किया है. छात्र गांधी जी पर भाषण दे रहा है और उसके एक-एक शब्द वर्तमान परिस्थितियों पर हैं.

आयुष का वीडियो

गांधी जी पर इस बनारसिया का भाषण सुनकर दीवाने हो गए सीएम बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया कि छात्र का नाम आयुष चतुर्वेदी है और वो सेंट्रल हिन्दू बॉयज स्कूल में पढ़ता है. आयुष चतुर्वेदी स्कूल की प्रार्थना सभा में "विद्रोह व मजबूती के प्रतीक- महात्मा गांधी" विषय पर भाषण दे रहा था. बघेल ने लिखा कि इस भाषण को सुनकर स्पष्ट है कि अब नई पीढ़ी 'गांधी का देश' बचाएगी.

ट्वीट-

  • सुनें-

    "कोशिशें जारी हैं बुझाने की मगर
    ये नवदीपक मशालें जलाते रहेंगे"

    सेंट्रल हिन्दू बॉयज स्कूल, वाराणसी के छात्र आयुष चतुर्वेदी का प्रार्थना सभा में "विद्रोह व मजबूती के प्रतीक- महात्मा गाँधी" विषय पर दिये भाषण को सुनकर इतना तो स्पष्ट है कि अब नई पीढ़ी 'गाँधी का देश' बचायेगी। pic.twitter.com/ZytfLdbl1a

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है. देश उनको नमन कर रहा है. लेकिन गांधी हर भारतीय के ह्दय में हैं और यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक बच्चे ने दीवाना बना लिया है. बच्चा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और उसकी प्रतिभा देखकर सीएम बघेल हैरान हैं. सीएम ने वाराणसी के छात्र आयुष का वीडियो ट्वीट किया है. छात्र गांधी जी पर भाषण दे रहा है और उसके एक-एक शब्द वर्तमान परिस्थितियों पर हैं.

आयुष का वीडियो

गांधी जी पर इस बनारसिया का भाषण सुनकर दीवाने हो गए सीएम बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया कि छात्र का नाम आयुष चतुर्वेदी है और वो सेंट्रल हिन्दू बॉयज स्कूल में पढ़ता है. आयुष चतुर्वेदी स्कूल की प्रार्थना सभा में "विद्रोह व मजबूती के प्रतीक- महात्मा गांधी" विषय पर भाषण दे रहा था. बघेल ने लिखा कि इस भाषण को सुनकर स्पष्ट है कि अब नई पीढ़ी 'गांधी का देश' बचाएगी.

ट्वीट-

  • सुनें-

    "कोशिशें जारी हैं बुझाने की मगर
    ये नवदीपक मशालें जलाते रहेंगे"

    सेंट्रल हिन्दू बॉयज स्कूल, वाराणसी के छात्र आयुष चतुर्वेदी का प्रार्थना सभा में "विद्रोह व मजबूती के प्रतीक- महात्मा गाँधी" विषय पर दिये भाषण को सुनकर इतना तो स्पष्ट है कि अब नई पीढ़ी 'गाँधी का देश' बचायेगी। pic.twitter.com/ZytfLdbl1a

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है. देश उनको नमन कर रहा है. लेकिन गांधी हर भारतीय के ह्दय में हैं और यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है.

Intro:Body:

slug


Conclusion:
Last Updated : Sep 16, 2019, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.