रायपुर: दुर्ग ब्लॉक के ग्राम जंजगिरी में रहने वाले भरोसाराम का निधन हो गया. भरोसाराम के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि, 'गौरी गौरा पूजा कार्यक्रम में भरोसा राम ठाकुर जी मुझे सोंटा लगाते थे'.
सीएम भूपेश ने ट्वीट कर लिखा कि, 'मैं प्रत्येक वर्ष दीपावली के दूसरे दिन ग्राम जंजगिरी में आयोजित गौरी गौरा पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लेता हूं, जहां परंपरा अनुसार सभी विघ्नों के नाश तथा मंगल कामना के लिए भरोसा राम ठाकुर जी मुझे सोंटा लगाते थे. भरोसाराम जी के आकस्मिक निधन का समाचार प्राप्त हुआ.'
-
मैं प्रत्येक वर्ष दीपावली के दूसरे दिन ग्राम जंजगिरी में आयोजित गौरी गौरा पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लेता हूँ, जहां परंपरा अनुसार सभी विघ्नों के नाश तथा मंगल कामना के लिए श्री भरोसा राम ठाकुर जी मुझे सोंटा लगाते थे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज भरोसाराम जी के आकस्मिक निधन का समाचार प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/ewB3yvQPK1
">मैं प्रत्येक वर्ष दीपावली के दूसरे दिन ग्राम जंजगिरी में आयोजित गौरी गौरा पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लेता हूँ, जहां परंपरा अनुसार सभी विघ्नों के नाश तथा मंगल कामना के लिए श्री भरोसा राम ठाकुर जी मुझे सोंटा लगाते थे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 19, 2020
आज भरोसाराम जी के आकस्मिक निधन का समाचार प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/ewB3yvQPK1मैं प्रत्येक वर्ष दीपावली के दूसरे दिन ग्राम जंजगिरी में आयोजित गौरी गौरा पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लेता हूँ, जहां परंपरा अनुसार सभी विघ्नों के नाश तथा मंगल कामना के लिए श्री भरोसा राम ठाकुर जी मुझे सोंटा लगाते थे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 19, 2020
आज भरोसाराम जी के आकस्मिक निधन का समाचार प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/ewB3yvQPK1
बता दें कि पिछले साल सीएम भूपेश गौरा-गौरी पूजा में शामिल होने के लिए जंजगिरी गांव पहुंचे थे जहां उन्होंने गायों की पूजा की और उन्हें खिचड़ी का प्रसाद खिलाया. इस दौरान उन्होंने परंपरा के अनुसार भरोसाराम से सोंटा लगवाए थे.