ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों का डर, सीएम ने व्यवस्था और दुरुस्त करने का निर्देश दिया

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 9:45 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 12:24 PM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को कोरोना संक्रमण से बचाव, उसके नियंत्रण के उपायों सहित इससे सम्बंधित विषयों पर एक बैठक ली. इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एम्स रायपुर के निदेशक और बिलासपुर सिम्स के डॉक्टर्स शामिल हुए.

CM Bhupesh Baghel took meeting
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ली बैठक

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण बैठक ली. बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव, नियंत्रण के उपायों और मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई. साथ ही आगे की रणनीति पर चर्चा किया गया. उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्था, अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी ली.

चिकित्सक और स्टाफ करें गाइडलाइन का पालन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि संक्रमित मरीज से अस्पताल आने वाले अन्य मरीजों में संक्रमण नहीं फैले. चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ के लोग संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करें.

21 हजार 230 बिस्तर उपलब्ध कराने की व्यवस्था

सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के माध्यम से एम्स रायपुर के निदेशक और बिलासपुर सिम्स के डॉक्टर्स-अधिकारियों से भी वहां की व्यवस्थाओं और आगे की रणनीति पर चर्चा की. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि, जिलों में 141 कोविड केयर सेंटरों और कोविड के मरीजों के लिए करीब 21 हजार 230 बिस्तर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है.

स्वास्थ्य सचिव ने दी जानकारी

स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक ने मुख्यमंत्री को विभिन्न अस्पतालों में उपचार व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कोविड-19 नियंत्रण के लिए प्रदेश स्तर पर किए जा रहे उपायों की भी जानकारी दी. सीएम बघेल ने बैठक में शामिल अधिकारियों से क्वॉरेंटाइन सेंटरों की संख्या, वहां की व्यवस्था और क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों के बारे में जानकारी ली.

क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्था पर चर्चा

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रदेश में पहुंच चुके प्रवासी मजदूरों के लिए संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटरों और वहां की व्यवस्था के बारे में चर्चा की और अगले कुछ दिनों में पहुंचने वाले मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखने की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण बैठक ली. बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव, नियंत्रण के उपायों और मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई. साथ ही आगे की रणनीति पर चर्चा किया गया. उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्था, अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी ली.

चिकित्सक और स्टाफ करें गाइडलाइन का पालन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि संक्रमित मरीज से अस्पताल आने वाले अन्य मरीजों में संक्रमण नहीं फैले. चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ के लोग संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करें.

21 हजार 230 बिस्तर उपलब्ध कराने की व्यवस्था

सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के माध्यम से एम्स रायपुर के निदेशक और बिलासपुर सिम्स के डॉक्टर्स-अधिकारियों से भी वहां की व्यवस्थाओं और आगे की रणनीति पर चर्चा की. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि, जिलों में 141 कोविड केयर सेंटरों और कोविड के मरीजों के लिए करीब 21 हजार 230 बिस्तर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है.

स्वास्थ्य सचिव ने दी जानकारी

स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक ने मुख्यमंत्री को विभिन्न अस्पतालों में उपचार व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कोविड-19 नियंत्रण के लिए प्रदेश स्तर पर किए जा रहे उपायों की भी जानकारी दी. सीएम बघेल ने बैठक में शामिल अधिकारियों से क्वॉरेंटाइन सेंटरों की संख्या, वहां की व्यवस्था और क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों के बारे में जानकारी ली.

क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्था पर चर्चा

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रदेश में पहुंच चुके प्रवासी मजदूरों के लिए संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटरों और वहां की व्यवस्था के बारे में चर्चा की और अगले कुछ दिनों में पहुंचने वाले मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखने की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए.

Last Updated : Jun 9, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.