रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय असम दौरे के बाद रायपुर लौट आए हैं. सीएम बघेल ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि असम में 5 साल में बीजेपी ने कुछ नहीं किया. असम के लोगों को पता चल गया है कि बीजेपी के वादे सिर्फ जुमले हैं. अब असम में बदलाव को लेकर आम लोगों में उत्साह है.
पढ़ें: 'असम में अवैध घुसपैठियों के सहारे चुनाव में खड़े होने की स्थिति ढूंढ रही कांग्रेस'
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के सीएम के श्रेय लेने की राजनीति के बयान पर बघेल ने कहा कि मैंने तो उन्हें धन्यवाद दिया है. श्रेय लेने की राजनीतिक कहां कर रहा हूं. हमने परंपरा को तोड़ते हुए 27 करोड़ रुपए दिया. अपनी जमीन दी, फिर बिलासपुर एयरपोर्ट बना. जनता जानती है कि किसको श्रेय देना है या नहीं देना है.
अजय चंद्राकर के वायरल वीडियो पर भूपेश बघेल का तंज
सीएम बघेल ने अजय चंद्राकर के वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी पर तंज कसा. सीएम ने कहा कि भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं है. सत्ता में थे, तब भी पूर्व सीएम के दूसरे बड़े नेताओं से संबंध ठीक नहीं थे. अब सब यह सतह पर आ रहा है. भाजपा जब तक इन नेताओं को हटाकर नया नेतृत्व नहीं देती है, तब तक यह लड़ाई चलती रहेगी.
'वैसे भी रमन सिंह के पास कोई काम नहीं है'
राजनांदगांव में दिवंगत नेताओं को बीजेपी के कार्यकारिणी में शामिल किया गया है. इस पर सीएम बघेल ने कहा कि ऐसा ही होता है, मोह में पुराने लिस्ट निकाल कर ऐसा कर जाते हैं. वैसे भी रमन सिंह के पास कोई काम नहीं है. कम से कम लिस्ट तो देख लेते हैं. 10 लाख कार्यकर्ता हैं, लेकिन पदाधिकारी बनाने के लिए दिवंगत नेताओं का सहारा लेते हैं. रमन सिंह के काल में भी कवर्धा में मजदूर ऊपर से आते थे और पैसा लेकर ऊपर चले जाते थे.