रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र रवाना होने के पहले रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. राजीव गांधी के हत्यारों के खिलाफ पुन: विचार याचिका लगाने पर सीएम बघेल ने कहा कि "देशभर में जब आलोचना हुई है, तब कदम उठाया गया है." मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "राजीव गांधी के हत्यारों को छोड़ने पर केंद्र सरकार सोई हुई थी. इस मामले में चुप्पी साधी हुई थी. अलग-अलग मामलों में प्रोएक्टिव होकर काम करती है, लेकिन इस मामले में सभी चुप रहे. raipur latest news
यह भी पढ़ें: विधानसभा के विशेष सत्र में 32 प्रतिशत हो जाएगा आदिवासियों का आरक्षण: अमरजीत भगत
"सावरकर ने अंग्रेजों से मिलकर काम किया": सीएम बघेल ने कहा कि "सावरकर के बारे में अगर जानना है, तो आपको जेल जाने से पहले और जेल से छूटने के बाद के बारे में जानना जरूरी है. जेल जाने से पहले सावरकर क्रांतिकारी थे. जेल से छूटने के बाद लगातार सावरकर माफी मांगते रहे (अंग्रेजों से). सावरकर को अंग्रेजों के द्वारा पैसे दिए जाते थे. जेल से छूटने के बाद सावरकर अपनी छवि के विपरीत काम करने लगे. सावरकर ने अंग्रेजों से मिलकर काम किया."