ETV Bharat / state

अखंड भारत के मुद्दे पर सीएम बघेल ने आरएसएस पर निशाना साधा, कहा बंटवारे के लिए सावरकर जिम्मेदार - CM Baghel target on Arun Sao

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरएसएस पर अखंड भारत को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये अखंड भारत का नाटक कर रहे हैं. सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है.

CM Baghel targets RSS
सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 5:53 PM IST

Updated : Aug 14, 2022, 8:15 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को पाटन के दौरे पर थे. दुर्ग के पाटन जाने से पहले सीएम बघेल ने हैलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत की. इस बातचीत में सीएम ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और आरएसएस पर प्रहार करते हुए कहा कि, "संघ के कार्यालय में हिंदू राष्ट्र का जो नक्शा है, उसमें कौन-कौन से देश शामिल हैं. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और पड़ोसी देश भी हैं. एक तरफ अखंड भारत का नक्शा लगाते हैं. दूसरी तरफ यह कहते हैं कि मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दिया जाए. साथ ही उनको अखंड भारत में शामिल करने की बात करते है. यह गोरखधंधा क्यों कर रहे हैं भाजपा हमेशा देश को गुमराह करने का षड्यंत्र रचती आई है."

बंटवारे के लिए सावरकर जिम्मेदार: सीएम भूपेश बघेल ने आरएसएस पर हमला करते हुए कहा कि "बंटवारे के लिए सावरकर जिम्मेदार हैं. उन्होंने जेल जाने के बाद अंग्रेजों के सामने सरेंडर कर दिया और बंटवारे के लिए सावरकर जिम्मेदार हैं"

सीएम बघेल का आरएसएस पर तंज

अरुण साव पर सीएम बघेल का हमला : आगे सीएम ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को घेरते हुए कहा कि, "साव अध्यक्ष बने हैं. पहले अपनी पार्टी के नेताओं को एक सूत्र में पिरो लें, उसके बाद बात करें." वहीं, नेता प्रतिपक्ष बदले जाने की चर्चाओं पर सीएम बघेल ने कहा, "उनमें आंतरिक लोकतंत्र कहां है? वर्तमान नेताप्रतिपक्ष पर विधायक दल का विश्वास नहीं है. जो बनाने वाले हैं उन पर भी विधायक दल का विश्वास नहीं है. भाजपा लोकतंत्र की दुहाई देती है पर उनका आंतरिक लोकतंत्र कहां है? "

यह भी पढ़ें; छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में हमर तिरंगा अभियान के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन

अखंड भारत महज बहाना: सीएम बघेल ने आगे कहा, "ये एक तरफ कहते हैं कि मुसलमान पाकिस्तान चले जाएं और दूसरी तरफ कुछ लोगों को अखंड भारत में मिला रहे हैं. यह गोरखधंधा क्यों कर रहे हैं. आप अखंड भारत बनाना चाह रहे हैं, तो सभी यहां आ जाएंगे और आज जितनी जनसंख्या है उससे ज्यादा हो जाएगी. तो तुम्हारे अखंड भारत का क्या होगा. तो यह लोग गुमराह करने का कार्य करते हैं." मुख्यमंत्री बघेल पाटन में होने वाले पद यात्रा कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि "हमारा पाटन क्षेत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेनानी का गढ़ रहा है. पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा फ्रीडम फाइटर हमारे पाटन ब्लॉक हैं, इस बात की खुशी है कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जन्मभूमि और कर्मभूमि पाटन है."

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को पाटन के दौरे पर थे. दुर्ग के पाटन जाने से पहले सीएम बघेल ने हैलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत की. इस बातचीत में सीएम ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और आरएसएस पर प्रहार करते हुए कहा कि, "संघ के कार्यालय में हिंदू राष्ट्र का जो नक्शा है, उसमें कौन-कौन से देश शामिल हैं. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और पड़ोसी देश भी हैं. एक तरफ अखंड भारत का नक्शा लगाते हैं. दूसरी तरफ यह कहते हैं कि मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दिया जाए. साथ ही उनको अखंड भारत में शामिल करने की बात करते है. यह गोरखधंधा क्यों कर रहे हैं भाजपा हमेशा देश को गुमराह करने का षड्यंत्र रचती आई है."

बंटवारे के लिए सावरकर जिम्मेदार: सीएम भूपेश बघेल ने आरएसएस पर हमला करते हुए कहा कि "बंटवारे के लिए सावरकर जिम्मेदार हैं. उन्होंने जेल जाने के बाद अंग्रेजों के सामने सरेंडर कर दिया और बंटवारे के लिए सावरकर जिम्मेदार हैं"

सीएम बघेल का आरएसएस पर तंज

अरुण साव पर सीएम बघेल का हमला : आगे सीएम ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को घेरते हुए कहा कि, "साव अध्यक्ष बने हैं. पहले अपनी पार्टी के नेताओं को एक सूत्र में पिरो लें, उसके बाद बात करें." वहीं, नेता प्रतिपक्ष बदले जाने की चर्चाओं पर सीएम बघेल ने कहा, "उनमें आंतरिक लोकतंत्र कहां है? वर्तमान नेताप्रतिपक्ष पर विधायक दल का विश्वास नहीं है. जो बनाने वाले हैं उन पर भी विधायक दल का विश्वास नहीं है. भाजपा लोकतंत्र की दुहाई देती है पर उनका आंतरिक लोकतंत्र कहां है? "

यह भी पढ़ें; छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में हमर तिरंगा अभियान के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन

अखंड भारत महज बहाना: सीएम बघेल ने आगे कहा, "ये एक तरफ कहते हैं कि मुसलमान पाकिस्तान चले जाएं और दूसरी तरफ कुछ लोगों को अखंड भारत में मिला रहे हैं. यह गोरखधंधा क्यों कर रहे हैं. आप अखंड भारत बनाना चाह रहे हैं, तो सभी यहां आ जाएंगे और आज जितनी जनसंख्या है उससे ज्यादा हो जाएगी. तो तुम्हारे अखंड भारत का क्या होगा. तो यह लोग गुमराह करने का कार्य करते हैं." मुख्यमंत्री बघेल पाटन में होने वाले पद यात्रा कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि "हमारा पाटन क्षेत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेनानी का गढ़ रहा है. पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा फ्रीडम फाइटर हमारे पाटन ब्लॉक हैं, इस बात की खुशी है कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जन्मभूमि और कर्मभूमि पाटन है."

Last Updated : Aug 14, 2022, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.