रायपुर : सरगुजा दौरे से लौटते ही सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. सीएम ने केंद्र पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना को रोकने की साजिश का आरोप लगाया है. मोदी सरकार को बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि किसानों को पैसा मिले. वह किसी तरीके से इसे रोकना चाह रहे हैं.
पढ़ें: भूपेश सरकार पर जनता का भरोसा कायम, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सपना किया साकार: रविंद्र चौबे
बीजेपी और आरएसएस पर बोला हमला
सीएम भूपेश बघेल ने इससे पहले बीजेपी पर लगातार कई प्रहार किए. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के खिलाफ जो कोई भी बोलता है. उसे यह देशद्रोही करार देते हैं. भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस का जो चेहरा है. वह आज देश के सामने है. जिससे उनकी नहीं पटती उन्हें वह देशद्रोही और अर्बन नक्सली करार देते हैं आज किसान हजारों लाखों की तादात में दिल्ली में है और उन्हें 20 दिन हो चुके हैं. उन्हें आप अर्बन नक्सली कहकर बदनाम कर रहे हो आप अगर उनकी बात नहीं मान रहे हैं या उन्हें लाभ नहीं दे पा रहे हैं तो कम से कम उन्हें बदनाम तो ना करो.
पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने दी विकास कार्यों की सौगात, कहा-'सूरज की तरह ही चमके सूरजपुर'
रमन पर बरसे सीएम
सीएम ने रमन सिंह पर लगातार कई वार किए. उन्होंने कहा कि रमन सिंह आज की तारीख में अप्रासांगिक हो चुके हैं. बघेल ने रमन सिंह पर 15 साल तक कुछ भी नहीं करने का आरोप लगाया है.
17 दिसंबर को होगी कैबिनेट की बैठक
17 तारीख को कैबिनेट की बैठक होगी और पूरक बजट पर चर्चा होगी. 21 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. इसमें कई बिलों पर मंथन होगा. हमारे दो साल की उपलब्धि को लेकर सरकार के मंत्री और विधायक अपने क्षेत्र में जनता को सरकार के कार्य के बारे में बताने का काम करेंगे.
पढ़ें: कोरबा : सीएम से नहीं मिल पाए पीसीसी सचिव और महापौर, पुलिस और कांग्रेसियों में विवाद!
हमारे 2 साल के कामकाज से जनता खुश-सीएम
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे 2 साल के कार्यकाल को लेकर जनता खुश है. हमने जनता के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई हैं. समूचे छत्तीसगढ़ वासी को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है. सीएम ने अपने 5 दिवसीय सरगुजा दौरे को सफल बताया. उन्होंने वर्तमान में जारी विकास कार्यों को लेकर खुशी जताई.