रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को दिल्ली रवाना हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की. साथ ही पूर्व सीएम रमन सिंह के बयान पर पलटवार भी किया. रमन सिंह ने प्रदेश में चल रहे धान खरीदी को लेकर भूपेश सरकार पर सवाल उठाए थे. सीएम ने कहा कि मैं तो पहले से ही कह रहा हूं कि राहुल गांधी को अध्यक्ष पद को स्वीकार कर लेना चाहिए. जब हटे थे तब भी हमने कहा था कि आप ना हटें. आज भी यही कहना है राहुल गांधी को पद स्वीकार कर लेना चाहिए.
सीएम भूपेश ने धान खरीदी को लेकर कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तब लोग धान की खेती से पीछे हट रहे थे. रकबा घट रहा था, किसान भी बैठे थे. प्रदेश में 15 लाख किसान पंजीयन कराते थे और 12 लाख किसान धान बेचते थे. लेकिन जब से हमारी सरकार आई है तब से जो हमारी नीति है उसके कारण लोग कृषि की तरफ आकर्षित हुए. जिसका नतीजा ये रहा कि छत्तीसगढ़ में अब 18-19 लाख से बढ़कर 21 लाख 50 हजार किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया. जिसमें 19 लाख 50 हजार किसान अपना धान बेच चुके हैं. सीएम ने कहा कि कृषि छत्तीसगढ़ में लाभ का व्यवसाय हो चुका है.
पढ़ें: धान-किसान मुद्दे पर BJP का प्रदर्शन, कांग्रेस ने भी कसा तंज
बीजेपी नेता कर रहे समर्थन: सीएम
बारदाने को लेकर सीएम ने कहा कि अगर बारदाने की कमी होती तो 15 सालों में जितना रमन सिंह ने धान नहीं खरीदा उससे डेढ़ गुना ज्यादा धान खरीदी कैसे हो गई. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने कई अड़चने डाली, फिर भी हमने बारदाने की व्यवस्था कर धान खरीदा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सारे नेता अपना धान बेच चुके हैं. सभी को भुगतान हो चुका है. इसका मतलब ये है कि दिल से वह छत्तीसगढ़ की नीति के साथ हैं. कांग्रेस की जो नीति है उसका लाभ भी ले रहे हैं और समर्थन भी कर रहे हैं. तभी तो हमारे यहां धान बेचे हैं.
केंद्र को अपनानी चाहिए यहां की व्यवस्था: सीएम
सीएम ने कहा कि किसानों की एक ही मांग है कि समर्थन मूल्य में खरीदी करें. छत्तीसगढ़ में हम खरीदी कर रहे हैं तो हमारी जो पॉलिसी है उसको भारत सरकार को भी अपनाना चाहिए.