रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे. जहां उन्होंने दोमोर दोलोंग में एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कार्यक्रम के दौरान बघेल ने पीएम मोदी पर हल्ला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी ने जितने वादे किए हैं, सब जुमले हैं. चाहे काला धन लाने की बात हो, 15 लाख रुपये खातों में देने की बात हो. उन्होंने कहा था ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, ये भी जुमला है. देश नहीं बिकने दूंगा, यह भी जुमला है. पीएम मोदी रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट सब कुछ बेच रहे हैं.
बघेल ने कहा कि जो वादे करके भाजपा सत्ता में आई थी, उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया है. मुझे पूरा विश्वास है कि असम में कांग्रेस की सरकार बनेगी. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सोनिया गांधी ने एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने बघेल को असम विधानसभा चुनाव की कमान सौंपी है. देश के विभिन्न राज्यों में संपन्न होने वाले चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
पढ़ें-हरदीप पुरी का कांग्रेस पर तंज: 'कुछ लोगों की आदत होती है क्रेडिट लेने की'
सीएम बघेल को असम चुनाव की जिम्मेदारी
असम,पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु सहित पुडुचेरी में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव के देखते हुए कांग्रेस ने पार्टी के कई अनुभवी नेताओं को चुनाव संचालन की जिम्मेदारी सौंपी है. असम चुनाव में कांग्रेस के मिशन को पूरा करने के लिए सीएम बघेल लगातार असम का दौरा कर रहे हैं.