ETV Bharat / state

कोलकाता में बरसे सीएम भूपेश- पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 2:05 AM IST

सीएम भूपेश बघेल ने कोलकाता की ब्रिगेड परेड ग्राउंड में संयुक्त मोर्चा बंगाल की चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधा. उनहोंने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा, मोदीजी ने कहा कि वह देश को बेचने की अनुमति नहीं देंगे. लेकिन आज सब कुछ बेचा जा रहा है. हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है.

cm-bhupesh-baghel-targeted-modi-government
सीएम भूपेश बघेल कोलकाता की ब्रिगेड परेड ग्राउंड से

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ब्रिगेड रैली से केंद्र की मोदी सरकार और पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने यहां एक नारा भी दिया है. उन्होंने याद दिलाया कि अंग्रेजों से लड़कर आजादी मिली है. लेकिन आज हमें चोरों से लड़ना है. इसे नारे के तौर पर कहा कि 'पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से' .

सीएम भूपेश बघेल कोलकाता की ब्रिगेड परेड ग्राउंड से

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनवा में कांग्रेस, वाम दल और नवगठित इंडियन सेक्युलर फ्रंट एक साथ संयुक्त मोर्चा बंगाल गठबंधन के तहत चुनाव में उतरे हैं. रविवार को कोलकाता की ब्रिगेड परेड ग्राउंड में संयुक्त मोर्चा बंगाल की विशाल चुनावी सभा का आयोजन हुआ. लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए. सीएम भूपेश बघेल मंच से कई मुद्दों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की ममता सरकार पर जमकर बरसे. सीएम भूपेश ने बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा मोदी से देश को और बंगाल को ममता से बचाना है.

चुनावों में कांग्रेस की राह नहीं आसान, सीएए, किसान आंदोलन को भुनाने की कवायद जारी

पीएम मोदी पर साधा निशाना

सीएम बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ दिन पहले यहां दाढ़ी बढ़ाकर घूम रहे थे. उन्होंने नेताजी की जयंती पर पराक्रम दिवस मनाया. लेकिन मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहुंगा, आप इतिहास के पन्ने पलट कर देखिए. जब नेताजी आजाद हिंद फौज बना रहे थे. उस समय तुम्हारे सावरकर और श्यामाप्रसाद मुखर्जी अंग्रेजों की फौज में सेना भर्ती कराने का काम कर रहे थे. आप कभी नेताजी से उत्तराधिकारी नहीं हो सकते. उनके उत्तराधिकारी हम हैं.

उन्होंने कहा कि नेताजी ने कहा था कि वह बंगाल की मिट्टी में सांप्रदायिक ताकतों को पनपने नहीं देंगे. सांप्रदायिक शक्ति समाप्त होनी चाहिए. हमें देश में एकता स्थापित करनी है. उन्होंने भीड़ से पूछा "क्या आप सांप्रदायिक शक्ति का अंत चाहते हैं?"

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को 'दुर्जेय शत्रु' बताया, उन्हें परास्त करने का संकल्प लिया

जो आप बेच रहें हैं किसने बनाया- सीएम भूपेश

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, मोदीजी ने कहा था कि वह देश को बेचने की अनुमति नहीं देंगे. लेकिन आज सब कुछ बेचा जा रहा है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, कुछ भी नहीं बचा है. अगर कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, तो यह सब कहां से आया? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि "वह गुजरात मॉडल के बारे में बात कर रहे हैं, जहां हम नेताजी के नाम पर एक पुलिस अकादमी स्थापित कर रहे हैं, वह अपने नाम पर स्टेडियम का नाम रख रहे हैं.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ब्रिगेड रैली से केंद्र की मोदी सरकार और पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने यहां एक नारा भी दिया है. उन्होंने याद दिलाया कि अंग्रेजों से लड़कर आजादी मिली है. लेकिन आज हमें चोरों से लड़ना है. इसे नारे के तौर पर कहा कि 'पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से' .

सीएम भूपेश बघेल कोलकाता की ब्रिगेड परेड ग्राउंड से

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनवा में कांग्रेस, वाम दल और नवगठित इंडियन सेक्युलर फ्रंट एक साथ संयुक्त मोर्चा बंगाल गठबंधन के तहत चुनाव में उतरे हैं. रविवार को कोलकाता की ब्रिगेड परेड ग्राउंड में संयुक्त मोर्चा बंगाल की विशाल चुनावी सभा का आयोजन हुआ. लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए. सीएम भूपेश बघेल मंच से कई मुद्दों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की ममता सरकार पर जमकर बरसे. सीएम भूपेश ने बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा मोदी से देश को और बंगाल को ममता से बचाना है.

चुनावों में कांग्रेस की राह नहीं आसान, सीएए, किसान आंदोलन को भुनाने की कवायद जारी

पीएम मोदी पर साधा निशाना

सीएम बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ दिन पहले यहां दाढ़ी बढ़ाकर घूम रहे थे. उन्होंने नेताजी की जयंती पर पराक्रम दिवस मनाया. लेकिन मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहुंगा, आप इतिहास के पन्ने पलट कर देखिए. जब नेताजी आजाद हिंद फौज बना रहे थे. उस समय तुम्हारे सावरकर और श्यामाप्रसाद मुखर्जी अंग्रेजों की फौज में सेना भर्ती कराने का काम कर रहे थे. आप कभी नेताजी से उत्तराधिकारी नहीं हो सकते. उनके उत्तराधिकारी हम हैं.

उन्होंने कहा कि नेताजी ने कहा था कि वह बंगाल की मिट्टी में सांप्रदायिक ताकतों को पनपने नहीं देंगे. सांप्रदायिक शक्ति समाप्त होनी चाहिए. हमें देश में एकता स्थापित करनी है. उन्होंने भीड़ से पूछा "क्या आप सांप्रदायिक शक्ति का अंत चाहते हैं?"

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को 'दुर्जेय शत्रु' बताया, उन्हें परास्त करने का संकल्प लिया

जो आप बेच रहें हैं किसने बनाया- सीएम भूपेश

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, मोदीजी ने कहा था कि वह देश को बेचने की अनुमति नहीं देंगे. लेकिन आज सब कुछ बेचा जा रहा है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, कुछ भी नहीं बचा है. अगर कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, तो यह सब कहां से आया? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि "वह गुजरात मॉडल के बारे में बात कर रहे हैं, जहां हम नेताजी के नाम पर एक पुलिस अकादमी स्थापित कर रहे हैं, वह अपने नाम पर स्टेडियम का नाम रख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.