रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में 500 राइस मिलें बंद होने के कगार पर हैं. केंद्र सरकार अगर छत्तीसगढ़ से उसना चावल नहीं खरीदती है तो छत्तीसगढ़ को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा. कल प्रदेश भर में धान खरीदी की लिमिट 15 क्विंटल है. उसकी बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी.
सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार व्यापारी की तरह व्यवहार कर रही है. पहले पेट्रोल डीजल की कीमत 30 और 32 रुपये तक बढ़ाती है और उसके बाद 5 और 10 रुपये तक कम करती है. अगर केंद्र सरकार 2014 की तरह पेट्रोल डीजल की कीमत पर लाती है तो उनका हम स्वागत करेंगे.
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक पर बोले सीएम
छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है. पिछले साल हमने 92 लाख मेट्रिक टन खरीद किया था. इस साल एक लाख मेट्रिक टन अधिक धान खरीदने जा रहे हैं. ऐसे में हमारे पास सर प्लस पेड़ी है. यदि उसे एथॉनल बनाने की अनुमति मिल जाएगी तो पिछले 3 सालों से हम लोग मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक अनुमति नहीं मिली है. बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. गन्ना और मक्का की परमिशन तो है. धान से एथनाल बनाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं.
योगी सरकार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साधा निशाना
इतिहास से सीखा जाना चाहिए. जीना नहीं चाहिए. इतिहास में जो कुछ भी हुआ है. उसे वर्तमान को सीखना चाहिए और उसे आगे बढ़ना चाहिए यदि हम इतिहास में जीएंगे हम अपना वर्तमान खो देंगे. स्थिति यह है इतिहास के यह महापुरुषों के कोई भी कही गई बात को बारिश से बारी अध्ययन करके उस इंप्लीमेंट किया जाना चाहिए. जिसे वर्तमान पीढ़ी को लाभ मिल सके. अपने कार्यों के आधार पर वोट मांगे चंद्रगुप्त मौर्य उसके उसके इनका इतिहास का ज्ञान कितना है. इससे समझा जा सकता है. प्रधानमंत्री बिहार जाते हैं और तक्षशिला को भारत को बताते हैं जब वह गोरखपुर जाते हैं तो अलग अलग तरीके के बातें करते हैं जो कहीं मैच नहीं करता लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं जो इस इतिहासकार है. वह बहुत अच्छे से जानते हैं. इतिहास ने जो कुछ हमें दिया है उसे लेकर हमे आगे बढ़ना चाहिए.