ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बुलडोजर पर सियासत: सीएम बघेल का बीजेपी पर हमला, कहा-बुलडोजर दहशत का प्रतीक

बृजमोहन अग्रवाल के बुलडोजर वाले ट्वीट पर पर सीएम बघेल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बुलडोजर रौंदने और दहशत फैलाने का प्रतीक है.

CM Bhupesh Baghel targeted Brijmohan Agarwal
छत्तीसगढ़ में बुलडोजर पर सियासत
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 11:48 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बुलडोजर पर सियासत तेज हो गई है. सीएम बघेल ने बुलडोजर पर बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल के ट्वीट को लेकर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उनके दिल दिमाग में केवल हिंसा और घृणा है. बुलडोजर रौंदने, दहशत फैलाने का प्रतीक है. ये लोग उसी प्रवृत्ति के लोग हैं. इनकी मानसिकता और सोच वही है. कांग्रेस कभी रौंदने की बात नहीं करती. कांग्रेस दिलों को जोड़ने की बात करती है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बयान दूधाधारी मठ में पत्रकारों से चर्चा के दौरान दिया.

छत्तीसगढ़ में बुलडोजर पर सियासत

इस बीच प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को केवल खनिज या नक्सलवाद के लिए नहीं जाना जाना चाहिए. हर युग और हर काल में छत्तीसगढ़ का महत्व है. त्रेतायुग में भगवान राम यहां लंबा समय गुजारे. द्वापर में भगवान कृष्ण और अर्जुन यहां आए थे. बौद्ध काल में कहें तो सिरपुर में सबसे बड़ा बौद्ध विहार है. आजादी की लड़ाई में कहेंगे तो 1857 के पहले ही चाहे गुंडाधुर कहें, या राजा गैंदसिह की बात कहें, चाहे शहीद वीर नारायण सिंह की बात करें, सब काल में छत्तीसगढ़ का योगदान है.

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव: सीएम ने बीजेपी को बताया अफवाह फैलाने वाली मशीन, बृजमोहन ने दिया जवाब

सीएम ने कहा कि लेखन, साहित्य के क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ की लगातार पहचान कायम रही है. छत्तीसगढ़ को संवारने, सहेजने की आवश्यकता है. पूरे देश और दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करने की आवश्यकता है.बता दें कि 9 अप्रैल को पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बयान के बाद खैरागढ़ उपचुनाव में बुलडोजर की एंट्री हो गई थी. उन्होंने ट्वीट किया था '12 अप्रैल खैरागढ़ की जनता अपनी उंगलियों से बुलडोजर ON करेगी. 16 अप्रैल कांग्रेस सरकार का अहंकार, इस बुलडोजर से कुचल दिया जाएगा, जय भवानी जय अम्बे!'

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बुलडोजर पर सियासत तेज हो गई है. सीएम बघेल ने बुलडोजर पर बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल के ट्वीट को लेकर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उनके दिल दिमाग में केवल हिंसा और घृणा है. बुलडोजर रौंदने, दहशत फैलाने का प्रतीक है. ये लोग उसी प्रवृत्ति के लोग हैं. इनकी मानसिकता और सोच वही है. कांग्रेस कभी रौंदने की बात नहीं करती. कांग्रेस दिलों को जोड़ने की बात करती है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बयान दूधाधारी मठ में पत्रकारों से चर्चा के दौरान दिया.

छत्तीसगढ़ में बुलडोजर पर सियासत

इस बीच प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को केवल खनिज या नक्सलवाद के लिए नहीं जाना जाना चाहिए. हर युग और हर काल में छत्तीसगढ़ का महत्व है. त्रेतायुग में भगवान राम यहां लंबा समय गुजारे. द्वापर में भगवान कृष्ण और अर्जुन यहां आए थे. बौद्ध काल में कहें तो सिरपुर में सबसे बड़ा बौद्ध विहार है. आजादी की लड़ाई में कहेंगे तो 1857 के पहले ही चाहे गुंडाधुर कहें, या राजा गैंदसिह की बात कहें, चाहे शहीद वीर नारायण सिंह की बात करें, सब काल में छत्तीसगढ़ का योगदान है.

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव: सीएम ने बीजेपी को बताया अफवाह फैलाने वाली मशीन, बृजमोहन ने दिया जवाब

सीएम ने कहा कि लेखन, साहित्य के क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ की लगातार पहचान कायम रही है. छत्तीसगढ़ को संवारने, सहेजने की आवश्यकता है. पूरे देश और दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करने की आवश्यकता है.बता दें कि 9 अप्रैल को पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बयान के बाद खैरागढ़ उपचुनाव में बुलडोजर की एंट्री हो गई थी. उन्होंने ट्वीट किया था '12 अप्रैल खैरागढ़ की जनता अपनी उंगलियों से बुलडोजर ON करेगी. 16 अप्रैल कांग्रेस सरकार का अहंकार, इस बुलडोजर से कुचल दिया जाएगा, जय भवानी जय अम्बे!'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.