रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के आरोपों पर करारा जवाब दिया है. जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बनाने की बात कही गई थी. सीएम ने कहा कि बीजेपी पहले खुद के गिरेबान में झांककर देखे.
सीएम भूपेश ने कहा कि एटीएम को लेकर भाजपा अपना अनुभव बता रही है. सीएम ने कहा कि भाजपा नेता जब दौरे पर जाते थे तो पूरे राज्य भर में वसूली होती थी. उस समय अधिकारी परेशान रहते थे. सबको टारगेट दिया जाता था. हर डिवीजन से पैसा वसूल कर दिया जाता था. कांग्रेस शासनकाल में अधिकारी कर्मचारी स्वतंत्र रूप से बगैर किसी दबाव में काम कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि भाजपा के नेता अपने शासनकाल में वसूली कर दिल्ली तक पहुंचाते थे.
पढ़ें: सीएम बघेल ने अपनी ही पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री पर बोला हमला
ये था विष्णुदेव साय का बयान
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ सरकार आज कांग्रेस के लिए एटीएम की तरह काम कर रही है. आज किसान परेशान हैं. किसानों की बदौलत सत्ता में आई कांग्रेस किसानों को भूल गई है.