रायपुर : यूपी के हाथरस जिले में 14 सितंबर को युवती के साथ हुए हैवानियत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है. साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सरकार की निंदा की है. भूपेश बघेल ने अपने बयान में कहा कि, 'हाथरस की घटना दुखद है लेकिन दुख तब बढ़ जाता है जब शासन-प्रशासन इसे छुपाने में लग जाते हैं'
उन्होंने यह भी कहा कि, 'दुख तब भी होता है, जब परिवार के लोगों को पीड़िता का अंतिम संस्कार भी न करने दिया जाए. इसके आलावा यदि कोई परिवार से मिलने जाए तो उन्हें मिलने नहीं दिया जाता है, ये प्रजातंत्र में नहीं चलता. यूपी में योगी और मोदी का शासन चल रहा है, जो बेहद घातक है. मैं इसकी निंदा करता हूं, पीड़िता के परिवार के साथ मेरी पूरी सहानभूति है'.
पढ़ें : कोरिया : हाथरस कांड का विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ता ने योगी सरकार का फूंका पुतला
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 14 सितंबर को युवती के साथ हुई हैवानियत का मामला गरमाया हुआ है. युवती के साथ गैंगरेप कर उसे बहुत मारा गया था, उसकी हड्डियां तोड़ दी गई थी और जीभ को काट दिया गया था. इस मामले में यूपी पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है, जिसके बाद से सरकार पर विपक्ष भी हमलावर हो गया है. इस मामले को लेकर अब छत्तीसगढ़ के लोगों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है. सरकार भी इस मामले पर अब बैकफुट में पर नजर आ रही है.