रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया में बातचीत में कहा कि देश में अर्थव्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है. बैंकों के विलय से हजारों कर्मचारियों की नौकरी छूटेगी. पूरे देश में मंदी की स्थिति है. अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को बताना चाहिए कि क्यों जीडीपी गिरी है और क्यों भारतीय करंसी की स्थिति बांग्लादेश से भी कमजोर हो गई है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कामकाज के आधार पर दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव लड़ा जाएगा. भाजपा ने किसे अपना प्रत्याशी बनाया है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की चिट्ठी पर सीएम ने कहा कि 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे पर तीजा और पोला की याद नहीं आई. आज जब नई सरकार आई है और छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को सम्मान देने का काम कर रही है तब डॉ. जी को तीजा पोला की याद आई है.
रमन पर कसा तंज
तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि दरअसल उन्हें समझ नहीं आ रहा क्या करना है, इसलिए उन्होंने देर से ही सही छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को याद किया. इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं.