रायपुर: असम दौरे पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ भाजपा पर तीखा हमला बोला है. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि डी पुरंदेश्वरी जी बार-बार प्रदेश आ रही हैं और बीजेपी पर हंटर चला रही हैं. इस वजह से बीजेपी के पास आरोप लगाने के अलावा कोई काम नहीं रह गया है.
'पुरंदेश्वरी जी बीजेपी पर हंटर चला रही हैं'
दरअसल एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने सीएम से धान खरीदी में हो रही अव्यवस्था को लेकर सवाल किया जिस पर सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि वे हर जिले के धान खरीदी केंद्रों और गौठानों में जा रहे. इस दौरान उनकी बात किसानों से भी हो रही है. सीएम ने पूरे प्रदेश में व्यवस्था को सही बताया. आगे जवाब देते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं है, उनकी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी जी बार-बार प्रदेश के दौरे पर आ रही हैं, और बीजेपी नेताओं कार्यकर्ताओं पर हंटर चला रही हैं. इस कारण बीजेपी अनर्गल आरोप लगा रही है.
पढ़ें: बड़ी जिम्मेदारी मिली है इसलिए असम जा रहा हूं: CM बघेल
पुरंदेश्वरी के पद संभालने के बाद दिख रही सक्रियता
लंबे समय के बाद नए प्रदेश प्रभारी नियुक्ति होने के साथ ही भाजपा में भी एक नई ऊर्जा देखने को मिल रही है. यहीं वजह है कि पिछले 1 महीने में तमाम तरह की गतिविधियां भाजपा करती नजर आई है. चाहे वह कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम की बात हो, या फिर सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की बात हो. सदन में भी भाजपा के आक्रामक तेवर देखने को मिले हैं. अपने दो दौरों के दौरान पुरंदेश्वरी बहुत आक्रामक रही हैं. भूपेश सरकार पर भी उन्होंने तीखा हमला किया.
असम रवाना हुए सीएम बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय असम दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें असम चुनावों की जिम्मेदारी सौंपी है. लिहाजा सीएम दो दिवसीय असम दौरे पर हैं.
दौरे से पहले रायपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपने असम दौरे की जानकारी दी. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है, इस वजह से वे असम जा रहे हैं. भूपेश बघेल ने बताया कि असम पहुंचने के बाद पहले वे कामाख्या देवी के दर्शन करेंगे. उसके बाद विभिन्न संगठनों से मुलाकात होगी. दौरे के दूसरे दिन दिनभर मैराथन बैठकों का दौर चलेगा.