रायपुर: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 'गांधी विचार पदयात्रा' निकाली. 4 अक्टूबर को धमतरी के कंडेल से शुरू हुई इस पदयात्रा का समापन गुरुवार को राजधानी रायपुर में हुआ. गांधी मैदान में यात्रा के समापन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पार्टी के तमाम नेता शामिल हुए. अपने संबोधन के दौरान सीएम बघेल ने इशारों-इशारों में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, 'आज पूंजीवादी और साम्राज्यवादी ताकतें हैं, जिन्हें समझने की आवश्यकता है.' बघेल ने बिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए कहा कि, 'वो आपके सामने उन मूल्यों के पैरोकार और हिमायती बनकर आते हैं और आखिर में उनके चेहरे चौकीदार और तानाशाह के रूप में सामने आ रहे हैं.' बघेल ने कहा कि, 'आज गांधी की करुणा को समझने के साथ-साथ तानाशाही की मंशा के समाजशास्त्र को भी समझने की भी जरूरत है तभी गांधी विचार यात्रा पूरी होगी.'
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, 'हमारे नेताओं को जन-जन का राम बना दिया. कबीर ने राम को मंदिर से मुक्त कर घट-घट का वासी बनाया, तुलीस ने राम को अवध से मुक्त किया. अयोध्या के कण-कण में, सरयू की लहरों में और हमारे छत्तीसगढ़ की हर गलियों में राम हैं.'