रायपुर: दुर्ग में बीजेपी कार्यकर्ताओं को जेल भेजने के मामले में राजनीति गर्मा गई है. बीजेपी आज सरकार के खिलाफ पटना में धरना प्रदर्शन कर रही हैं. जिसमें शामिल होने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी पाटन पहुंचे हुए हैं. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने भी चुटकी ली है, उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री का पाटन विधानसभा में स्वागत हैं.
रमन सिंह पर आरोप
सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे तत्कालीन सीएम रमन सिंह के कार्यकाल में राजनांदगांव गए थे, उस दौरान उनके और उनके परिवार पर FIR दर्ज करवाई गई थी. शिकायतकर्ता विजय बघेल थे. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज रमन सिंह पाटन जा रहे हैं लेकिन मैं उनका स्वागत करता हूं.
'शासन-प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन'
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के जिन नेताओं ने शासकीय चीजों को नुकसान पहुंचाया है उन्हीं के खिलाफ FIR दर्ज की गई हैं. शासन-प्रशासन की तरफ से कोई भी अनुचित काम नहीं किया गया हैं. बघेल ने कहा कि उन्होंने कोर्ट में जाकर अग्रिम जमानत ले ली है, जिन्हें जमानत नहीं मिल पाई है उनका निराकरण कोर्ट में होगा.सीएम ने कहा कि दुर्ग में जो धरना-प्रदर्शन चल रहा है वह शासन-प्रशासन के खिलाफ है या कोर्ट के फैसले के खिलाफ है, इस बात को बीजेपी को स्पष्ट करना पड़ेगा.
बीजेपी नेताओं पर शराब लूटने का आरोप
बीजेपी के पाटन उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमणी चन्द्राकर, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक और जामगांव एम के भाजपा कार्यकर्ता जितेन्द्र सेन को अमलेश्वर पुलिस ने जामगांव की शराब दुकान लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जिसके विरोध में सांसद विजय बघेल की अगुवाई में पाटन विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता अपनी गिरफ्तारी देने हजारों की संख्या में जनपद पंचायत पाटन के सामने एकत्रित हुए. जहां सांसद विजय बघेल और वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस जबरदस्ती फर्जी प्रकरण बनाकर उनके कार्यकर्ताओं को जेल भेज रही हैं.