रायपुर: लॉकडाउन की वजह से छत्तीसगढ़ के हजारों मजदूर और छात्र अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं, जिन्हें वापस लाने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. बाहर फंसे लोगों की मदद के लिए खाना, राशन और दूसरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार लगातार वहां के स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है.
दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों और छात्रों को प्रदेश वापस लाने के लिए गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा की है. उन्होंने अमित शाह से कहा कि प्रदेश के अन्य राज्यों में फंसे लोगों की सुरक्षित छत्तीसगढ़ वापसी कराई जाए. गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आश्वासन दिलाया है कि राज्य सरकार से इस आशय का विधिवत प्रस्ताव मिलने पर तत्काल निर्णय लिया जाएगा.
-
राज्य के श्रमिक एवं छात्र जो अन्य राज्यों में लॉक डाउन के कारण फँसे हुए हैं उनकी राज्य में सुरक्षित वापसी के लिए आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से फोन पर चर्चा की।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उन्होंने आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार से इस आशय का विधिवत प्रस्ताव मिलने पर त्वरित निर्णय लिया जाएगा।
">राज्य के श्रमिक एवं छात्र जो अन्य राज्यों में लॉक डाउन के कारण फँसे हुए हैं उनकी राज्य में सुरक्षित वापसी के लिए आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से फोन पर चर्चा की।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 23, 2020
उन्होंने आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार से इस आशय का विधिवत प्रस्ताव मिलने पर त्वरित निर्णय लिया जाएगा।राज्य के श्रमिक एवं छात्र जो अन्य राज्यों में लॉक डाउन के कारण फँसे हुए हैं उनकी राज्य में सुरक्षित वापसी के लिए आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से फोन पर चर्चा की।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 23, 2020
उन्होंने आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार से इस आशय का विधिवत प्रस्ताव मिलने पर त्वरित निर्णय लिया जाएगा।
प्रस्ताव भेजा गया
मुख्य सचिव की ओर से केंद्रीय गृह सचिव को प्रस्ताव भेज दिया गया है. सीएम बघेल ने कहा है कि हमें आशा है कि अन्य राज्यों में मजबूरी में रह रहे सभी छत्तीसगढ़वासियों की जल्द सकुशल वापसी होगी. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.