ETV Bharat / state

'भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले किसान पीछे नहीं हटेंगे' - bhupesh baghel

छत्तीसगढ़ में NSUI के कार्यक्रम 'एक रुपया एक पैली धान' से भरे ट्रक को सीएम भूपेश बघेल ने हरी झंडी दिखाई और दिल्ली रवाना किया. सीएम ने कहा कि चावल से भरा ट्रक और रुपये किसानों को सौंपे जाएंगे.

CM Bhupesh Baghel sent One Rupee One Pali Paddy truck to Delhi from raipur
सीएम ने ट्रक को दिखाई हरी झंडी
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 12:23 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 12:59 PM IST

रायपुर: राजधानी से 'एक रुपया एक पैली धान' से भरे ट्रक को सीएम भूपेश बघेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. धान से भरा ट्रक दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को दिया जाएगा. NSUI ने प्रदेश भर में कार्यक्रम चलाया जिसमें एक रुपया और एक पैली धान जमा किया गया. प्रदेश भर से 53 टन चावल और 68 हजार रुपये की सहयोग राशि जमा हुई. जिसे दिल्ली में कृषि कानूनों को हटाए जाने के लिए आंदोलन कर रहे किसानों के लंगर के लिए सौंपा जाएगा. दिल्ली में NSUI लंगर भी चला रही है.

सीएम ने ट्रक को दिखाई हरी झंडी

सीएम ने दिखाई हरी झंडी

ट्रक को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम ने मीडिया से बात की. भूपेश बघेल ने बताया कि दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों की मदद के लिए ट्रक रवाना किया जा रहा है. जिसमें 53 टन चावल है. 68 हजार रुपये की राशि भी भेजी जा रही है.

किसानों के साथ कांग्रेस: भूपेश बघेल

भाजपा पर साधा निशाना

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जब भी कोई आंदोलन होता है, भाजपा उसे बदनाम करने की कोशिश करती है. इस आंदोलन को भी आतंकवादी, खालिस्तानी, पाकिस्तानी और चीनी समर्थक कहा. किसानों को दलाल कहा. अब किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वालों को दबाने की कोशिश की जा रही है. कितनी भी कोशिश कर लें दबाने की , किसान न दबेंगे और न पीछे हटेंगे.

CM Bhupesh Baghel sent One Rupee One Pali Paddy truck to Delhi from raipur
सीएम ने ट्रक को दिखाई हरी झंडी

पढ़ें: मेरा धान मेरा अभिमान: आंदोलन के लिए किसानों ने दिया राशि और धान

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आह्वान पर बलरामपुर जिले के राजपुर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने 'मेरा धान मेरा अभिमान' कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में एक पैली धान और एक रुपये का दान लिया गया. दिल्ली में आंदोलनरत किसानों की इससे मदद की जा रही है.

CM Bhupesh Baghel sent One Rupee One Pali Paddy truck to Delhi from raipur
सीएम भूपेश बघेल

पढ़ें: साजा के किसानों ने दान किया एक पैली चावल और एक रुपये

केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं. किसानों के समर्थन के लिए कांग्रेस ने अभियान चला कर बेमेतरा में धान जमा किया. पार्टी कार्यकर्ता किसानों से एक पैली धान और एक रुपये चंदा लेकर किसानों का समर्थन कर रहे है. कार्यकर्ताओंं ने प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के मार्गदर्शन में 1 पैली चावल और 1 रुपये का चंदा मांगा. कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के विरोध में आवाज बुलंद की.

रायपुर: राजधानी से 'एक रुपया एक पैली धान' से भरे ट्रक को सीएम भूपेश बघेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. धान से भरा ट्रक दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को दिया जाएगा. NSUI ने प्रदेश भर में कार्यक्रम चलाया जिसमें एक रुपया और एक पैली धान जमा किया गया. प्रदेश भर से 53 टन चावल और 68 हजार रुपये की सहयोग राशि जमा हुई. जिसे दिल्ली में कृषि कानूनों को हटाए जाने के लिए आंदोलन कर रहे किसानों के लंगर के लिए सौंपा जाएगा. दिल्ली में NSUI लंगर भी चला रही है.

सीएम ने ट्रक को दिखाई हरी झंडी

सीएम ने दिखाई हरी झंडी

ट्रक को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम ने मीडिया से बात की. भूपेश बघेल ने बताया कि दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों की मदद के लिए ट्रक रवाना किया जा रहा है. जिसमें 53 टन चावल है. 68 हजार रुपये की राशि भी भेजी जा रही है.

किसानों के साथ कांग्रेस: भूपेश बघेल

भाजपा पर साधा निशाना

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जब भी कोई आंदोलन होता है, भाजपा उसे बदनाम करने की कोशिश करती है. इस आंदोलन को भी आतंकवादी, खालिस्तानी, पाकिस्तानी और चीनी समर्थक कहा. किसानों को दलाल कहा. अब किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वालों को दबाने की कोशिश की जा रही है. कितनी भी कोशिश कर लें दबाने की , किसान न दबेंगे और न पीछे हटेंगे.

CM Bhupesh Baghel sent One Rupee One Pali Paddy truck to Delhi from raipur
सीएम ने ट्रक को दिखाई हरी झंडी

पढ़ें: मेरा धान मेरा अभिमान: आंदोलन के लिए किसानों ने दिया राशि और धान

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आह्वान पर बलरामपुर जिले के राजपुर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने 'मेरा धान मेरा अभिमान' कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में एक पैली धान और एक रुपये का दान लिया गया. दिल्ली में आंदोलनरत किसानों की इससे मदद की जा रही है.

CM Bhupesh Baghel sent One Rupee One Pali Paddy truck to Delhi from raipur
सीएम भूपेश बघेल

पढ़ें: साजा के किसानों ने दान किया एक पैली चावल और एक रुपये

केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं. किसानों के समर्थन के लिए कांग्रेस ने अभियान चला कर बेमेतरा में धान जमा किया. पार्टी कार्यकर्ता किसानों से एक पैली धान और एक रुपये चंदा लेकर किसानों का समर्थन कर रहे है. कार्यकर्ताओंं ने प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के मार्गदर्शन में 1 पैली चावल और 1 रुपये का चंदा मांगा. कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के विरोध में आवाज बुलंद की.

Last Updated : Jan 18, 2021, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.