रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वरिष्ठ भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम भूपेश बघेल से मिलने की मांग की थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका स्वागत करते हुए आगामी 12 मई को दोपहर 12 बजे वचुर्अल मीटिंग की सहमति प्रदान की है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी संभागों, जिलों और विकासखंड के अधिकारियों से कोविड-19 महामारी को लेकर लगातार वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से संवाद कर रहे हैं. सीएम बघेल ने 9 मई को मंत्रियों और पीसीसी चीफ के साथ वचुर्अल मीटिंग की. वहीं 10 मई को CWC की मीटिंग और 11 मई को सांसद और विधायकों के साथ कोविड-19 को लेकर संवाद का कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने पत्रकारों और वकीलों को किया फ्रंटलाइन वर्कर्स की सूची में शामिल
12 मई को मीटिंग के लिए किया आमंत्रित
मुख्यमंत्री ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को 12 मई को दोपहर 12 बजे वचुर्अल मीटिंग के माध्यम से चर्चा के लिए आमंत्रित किया है. इस संबंध में मुख्यमंत्री सचिवालय ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को सूचित किया है.