रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना वायरस के दौरान पूरे देश में लॉकडाउन था. कारोबार पूरी तरह बंद थे. किसी प्रकार की खरीदी बिक्री नहीं हो पा रही थी. ऐसे समय में छत्तीसगढ़ सरकार ने लघु वनोपज खरीदने का फैसला लिया और तेंदूपत्ता सहित हमने महुआ की खरीदी की. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार 17 रुपये के हिसाब से महुआ खरीद रही थी. लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से महुआ खरीद रही है. पूरे देश में 74 प्रतिशत लघुवनोपज खरीदी कर हमारा प्रदेश पहले नंबर पर आ गया है.
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि कोरोना के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. लेकिन इस बार कोई बड़े आयोजन नहीं होंगे. साथ ही कार्यक्रम में बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा. लेकिन गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पूरे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सीएम भूपेश बघेल इस बार जगदलपुर में झंडा फहराएंगे.
पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह को बताया नकली किसान
घोषणा पत्र समिति की बैठक पर बोले सीएम
शनिवार को हुई घोषणा पत्र समिति की बैठक को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि पार्टी की आंतरिक समीक्षा होती रहती है. उसी के तहत जयराम रमेश, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक हुई है. जितने हमने फैसले लिए हैं जिससे जनता को सीधा लाभ मिल रहा है. इसकी सारी जानकारी समिति के सामने रखी गई है. जिस पर घोषणा पत्र समिति के संयोजग जयराम रमेश ने संतोष व्यक्त किया है.