रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा दौरे पर हैं. पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बस्तर में सरकार ने बेहतर काम किया है. इस काम का नतीजा है कि यहां के लोगों का विश्वास अब सरकार पर जग गया है. इस वजह से क्षेत्र में नक्सली घटनाओं की कमी आई है.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 'बस्तर में विकास, विस्तार और सुरक्षा पर सरकार ने काम किया है. बस्तर में जितनी भी योजनाएं संचालित की जा रही है. चाहे रोजगार की बात हो, धान खरीदी हो या वनाधिकार पट्टा दिए जाने की बात हो, स्वास्थ्य हो या शिक्षा हो, पहले सिर्फ बिल्डिंग बनती थी लेकिन अब स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में काम किए जा रहे हैं. हजारों लोग सरकार की योजनाओं से जुड़ रहे हैं. लोगों में विश्वास पैदा हुआ है. इसका फायदा ये हुआ है कि क्षेत्र में नक्सली घटनाओं में कमी आई है.'
पढ़ें- दंतेवाड़ा में महिलाओं के लिए खुलेंगी 3 और गारमेंट फैक्ट्रियां-सीएम
कपड़ा फैक्ट्री का किया शुभारंभ
दंतेवाड़ा दौरे में सीएम ने नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के बाद सीएम कपड़ा फैक्ट्री पहुंचे. महिलाओं को कपड़ा सिलते देख सीएम ने खुशी जाहिर की. साथ ही महिलाओं से बातचीत भी की. सीएम ने कहा कि आने वाले समय में दंतेवाड़ा को 3 और फैक्ट्रियों की सौगात मिलेगी. इससे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को रोजगार मिलेगा. साथ ही वो आत्मनिर्भर होंगी. इस गारमेंट फैक्ट्री को देख सीएम काफी खुश हुए.