रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा है कि प्रदेश के सभी 45 लाख 48 हजार ग्रामीण परिवारों को साल 2023 के अंत तक पीने के साफ पानी सप्लाई की जाएगी. घरों में मुफ्त नल कनेक्शन देकर पानी की सप्लाई की जाएगी (free tap connection ) सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य इस लक्ष्य को हर हाल में निर्धारित टाइम लिमिट में पूरा करेगा. इस साल 22 लाख घरों तक नल से साफ पीने का पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत 16 जिले में 238 करोड़ 56 लाख 86 हजार रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. इन योजनाओं के माध्यम से 65 हजार 396 घरों में नल कनेक्शन दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जल जीवन मिशन के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
सीएम भूपेश बघेल ने बेमेतरा के 9 गांवों को दी नल जल योजना की सौगात
इस साल 22 लाख से अधिक परिवारों को होगा फायदा ?
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत अब तक 5 लाख 66 हजार घरों में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम पूरा कर लिया गया है. बाकी घरों में साफ पीने का पानी पहुंचाने के लिए पैसों की कमी नहीं होगी. हमने इस साल राज्य बजट में घरों तक नल कनेक्शन के माध्यम से पानी पहुंचाने के लिए 850 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. इस साल 22 लाख से अधिक परिवारों को नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति का काम पूरा कर लिया जाएगा. (clean drinking water from tap)
शालाओं, आंगनबाड़ी केन्द्रों में होगी रनिंग वाटर की व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ छत्तीसगढ़ के सपने को पूरा करने के लिए लोगों तक स्वच्छ जल उपलब्ध कराना जरूरी है. ग्रामीण अंचलों में गंदा पानी पीने से होने वाले रोगों से लोगों की आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ता है. घरों में साफ पानी की आपूर्ति से इस समस्या से निजात मिलेगी. जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों के अलावा शालाओं, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा सार्वजनिक स्थानों में भी रनिंग वाटर की व्यवस्था की जाएगी. घरों तक पानी पहुंचने से घरों में बने शौचालयों का उपयोग भी लोग करने लगेंगे.
जल जीवन मिशन योजना: सीएम ने कांकेर को दी विकासकार्यों की सौगात
वाटर रिचार्जिंग पर दिया जोर
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि प्रति व्यक्ति के मुताबिक हर घर में 55 लीटर पानी प्रतिदिन पहुंचाने से भूमिगत और सतहीजल स्त्रोतों पर दबाव बढ़ेगा इसलिए यह जरूरी है कि पानी की सतत आपूर्ति बनाए रखने के लिए वाटर रिचार्जिंग की व्यवस्था की जाए. उन्होंने प्रदेश में चलाए जा रहे नरवा प्रोजेक्ट के कामों को गति प्रदान करने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि इससे भूमिगत और सतही पानी की उपलब्धता बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि जिन नदी-नालों में रेत अधिक है, वहां मिट्टी का डाईकवॉल बनाकर पानी को रोका जाए. जिससे पेयजल, सिंचाई और उद्योगों के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके. (water recharging system )
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार (Minister Guru Rudrakumar) ने कहा कि घरों में नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिए कई योजनाओं को मंजूरी मिली है. इस मद में 7162 योजनाओं के लिए 3499 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है. इसे पूरा होने से 8.85 लाख घरों में जलापूर्ति के लिए नल कनेक्शन मिल जाएगा.
सुपेबेड़ा के लिए 10.34 करोड़ रूपए की स्वीकृति
गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि राज्य के कई गांव और इलाके ऐसे हैं, जहां पानी में फ्लोराइड, आयरन की परेशानी है. ऐसे इलाके और गांवों के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए ग्रुप वाटर स्कीम तैयार की गई है. जिसके जरिए नदी और डैम से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि 18 ग्रुप वाटर स्कीम की स्वीकृति मिली है. इन योजनाओं में गिरौदपुरी धाम के लिए 62.23 करोड़ रुपए तथा सुपेबेड़ा के लिए 10.34 करोड़ रुपए लागत की ग्रुप वाटर स्कीम स्वीकृत की गई है, जिसका काम बहुत जल्द शुरू होगा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई जिलों में नल जल योजना की सौगात दी
सीएम भूपेश बघेल कई जिलों को जल जीवन मिशन के तहत सौगात दे रहे हैं. बेमेतरा वासियों को सीएम बघेल ने जल जीवन मिशन की सौगात दी है. सीएम ने 798.24 लाख की लागत से 9 नल जल योजनाओं के कार्यों का भूमि पूजन किया. अब लोगों के घरों में पीने का साफ पानी पहुंच सकेगा.
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कांकेर को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कांकेर जिले में 47 करोड़ के विकासकार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया है.
- दुर्ग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में 24 करोड 39 लाख 56 हजार से होने वाले 42 कार्यों का भूमि पूजन किया है.