रायपुर: अहमद पटेल के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद सीएम भूपेश बघेल गुजरात से रायपुर पहुंच गए है. गुजरात में सीएम भरूच जिले के अंकलेश्वर तालुका स्थित पीरामन गांव गए थे, जहां उन्होंने अहमद पटेल को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं जताई. अंतिम संस्कार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे. इसके अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हुए.
पढ़ें: अहमद पटेल की थी इच्छा- माता-पिता की कब्र के पास किया जाए अंतिम संस्कार
बुधवार को हुआ अहमद पटेल का निधन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बुधवार सुबह कोरोना वायरस से निधन हो गया. एक महीने पहले ही अहमद पटेल कोरोना की चपेट में आए थे, जिसके बाद उनकी तबीयत लगातार खराब चल रही थी. बुधवार सुबह करीब 3.30 बजे अहमद पटेल का निधन हो गया. कांग्रेस नेता लंबे वक्त से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे.
पढ़ें: अहमद पटेल का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है: भूपेश बघेल
अहमद पटेल 5 बार राज्यसभा के सांसद रहे
71 साल के अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं. साथ ही 5 बार राज्यसभा के सांसद रहे हैं. अगस्त 2018 में उन्हें कांग्रेस पार्टी का कोषाध्याक्ष नियुक्त किया गया था. पहली बार 1977 में 26 साल की उम्र में भरूच से लोकसभा का चुनाव जीतकर अहमद पटेल संसद पहुंचे थे. हमेशा पर्दे के पीछे से राजनीति करने वाले अहमद पटेल कांग्रेस परिवार के विश्वस्त नेताओं में गिने जाते थे. वे 1993 से राज्यसभा सांसद थे.
पढ़ें: सुपुर्द-ए-खाक हुए अहमद पटेल, राहुल गांधी रहे मौजूद
कांग्रेस के चाणक्य कहे जाते थे अहमद पटेल
कांग्रेस के चाणक्य कहे जाने वाले 71 वर्षीय अहमद पटेल को उनके पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इससे पहले अहमद पटेल के पार्थिव शरीर को बुधवार शाम वड़ोदरा हवाई अड्डे पर उतारा गया. हवाई अड्डे पर गुजरात कांग्रेस के अधिकांश शीर्ष नेता पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थे. यहां से उनके पार्थिव शरीर को अंकलेश्वर ले जाया गया. अंकलेश्वर के एक अस्पताल में रात को अहमद पटेल का पार्थिव शरीर रखा गया था.